Advertisment

Female Entrepreneurs: हर महिला को‌ पता होनी चाहिए यह 4 लोन स्कीम्स

पिछले साल आए शो शार्क टैंक ने हमें इतना प्रोत्साहित कर दिया बिजनेस के लिए कि हर व्यक्ति किसी न किसी प्रकार के बिजनेस के बारे में सोचते हुए दिख सकता है। हमारी सरकार भी स्कीम्स लेकर आई। आइए जानते हैं कुछ ऐसी ही स्कीम्स इस ब्लॉग के जरिए

author-image
Aastha Dhillon
New Update
Indian businesswomen 2022 Asia power list

Female Entrepreneurs

Female Entrepreneurs: आज एक ऐसा समय आ गया है जहां सभी लोग किसी न किसी प्रकार के बिजनेस में भागीदार बनना चाहते हैं। पिछले साल आए शो शार्क टैंक (Shark Tank) ने हमें बिजनेस के लिए काफी प्रोत्साहित कर दिया। अब हमें हर व्यक्ति किसी न किसी प्रकार के बिजनेस के बारे में सोचते हुए दिख सकता है।
हमारी सरकार ने भी लोगों के इस बढ़ते चलन को देखा और कुछ ऐसी स्कीम्स लेकर आई, जो ना केवल लोन प्रोवाइड करेंगे बल्कि बिजनेस बढ़ाने में मदद करेंगे। आइए जानते हैं कुछ ऐसी ही स्कीम्स इस ब्लॉग के जरिए 

Advertisment

भारत सरकार की इन स्कीम्स से मिल सकता है बिजनेस वूमेंस को लोन

1.मुद्रा लोन (Mudra Loan)

Advertisment

यह स्कीम भारत सरकार ने बिजनेस वूमेंस को सशक्त करने के लिए बनाई है। इस स्कीम में बस एक आईडिया होना चाहिए कि आपको क्या करना है, जैसे कोई ब्यूटी पार्लर या ट्यूशन सेंटर। इन सभी जरूरतों के लिए सरकार आपको बिना किसी चीज को गिरवी रखे आपको लोन दे सकेगी। 

मुद्रा स्कीमों में दो भाग बनाए गए हैं।

शिशु लोन- यह लोन बिजनेस को शुरू करने के लिए दिया जाता है इसमें ₹50000 तक की धनराशि बिजनेस के लिए दी जाती है।
तरुण लोन- इंडिया लोन बिजनेस को बढ़ाने के लिए काम आता है और इसके अनुसार 1000000 रुपए तक की धनराशि आपको मिल सकती है।

Advertisment

2.अन्नपूर्णा योजना(Annapurna Women Entrepreneur Loan Scheme)

यह योजना फीमेल द्वारा चलाए गए बिजनेस (business) को अच्छा बनाने के लिए बनाई गई है। इस योजना में कैटरिंग बिजनेस को चलाने के लिए ₹50000 तक का लोन दिया जाता है और इस लोन का इस्तेमाल बिजनेस को बढ़ाने या बिजनेस की चीजों को खरीदने के लिए किया जा सकता है।

Advertisment

3.देना शक्ति योजना (Dena Shakti Scheme)

देना शक्ति योजना रुपये तक का लोन प्रदान करती है। कृषि, विनिर्माण, माइक्रो-क्रेडिट, खुदरा स्टोर या छोटे बिजनेस के लिए 20 लाख रुपए तक देती है। महिलाओं के लिए यह सरकारी योजना ब्याज दर में 0.25 फीसदी की छूट भी देती है। इसके अलावा, बिजनेस वूमेंस, माइक्रोक्रेडिट कैटेगरी के तहत 50,000 रुपये तक लोन का लाभ उठा सकती हैं।

Advertisment

4.उद्योगिनी योजना (Udyogini Scheme) 

महिला विकास निगम ने भारत सरकार के अधीन उद्योगिनी योजना लागू की है। यह योजना महिलाओं को फाइनेंशियल सहायता प्रदान करके गरीबों के बीच बिजनेस वूमेंस को बढ़ावा देती है और प्रेरित करती है। यह योजना प्रमुख रूप से ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों में रहने वाली निरक्षर महिलाओं का समर्थन और मदद करती है।

Advertisment
shark tank female Entrepreneurs business scheme loan
Advertisment