Long Distance Relationship में रहने के 5 बड़े फायदे

author-image
Swati Bundela
New Update

Long Distance Relationship क्याहै?


जब दो लोग एक दूसरे से बहुत प्यार करते है , लेकिन फिजिकली एक दूसरे से दूर रहते है , ऐसे रिश्ते को लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप कहते है। इस तरह के रिश्ते में उनके एक साथ रहने का ज़रिया फ़ोन और सोशल मीडिया है , इसके ज़रिये दोनों एक - दूसरे से कनेक्टेड और क्लोज़ रहते हैं.

Long distance relationship ke fayde




  1. एकदूसरेकेप्रतिसमर्पणबढ़ताहै




Long distance relationship से एक दूसरे के प्रति समर्पण बढ़ता है। आपको अपने पार्टनर की अहमियत समझ में आ जाती है। जो लोग ऐसे रिश्ते में होते है उन्हें अपने पार्टनर की प्रॉब्लम्स पता होती है ,उन्हें इस बात का एहसास होता है कि उनका पार्टनर टाइम या पैसे की कमी की वजह से उनसे मिलने नहीं आ सकता। इसी अंडरस्टैंडिंग से उनका रिश्ता और मज़बूत होता है।


  1. फिजिकलरिलेशनसेबढ़करहोताहैयेदिलकारिश्ता




लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप शारीरिक रिश्तों से ऊपर होता है क्योंकि जो रिश्ता सालों-साल एक दूसरे को बिना देखे, बिना मिले टिक गया, समझो वो आगे भी टिक जाएगा। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ये  रिश्ता emotional connect के जरिए जुड़ा होता है।


  1. बातोंकीकमीनहींहोती




लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहने वाले लोगों की सबसे ख़ास बात है कि उनके पास बातों की कमी नहीं होती।  ऐसा इसलिए क्योंकि वो एक दूसरे के साथ ज्यादा वक्त नहीं बिताते, इसलिए बताने के लिए बहुत कुछ होता है। बात करने के लिए इतनी बाते होती है जिस वजह से लड़ाई के चान्सेस कम होते है।


  1. एक - दूसरेसेमिलनेकीउत्सुकताबनीरहतीहै




ऐसे कपल एक - दूसरे को देखने के लिए बेकरार रहते है। एक दूसरे से अगली मुलाकात, घंटो साथ बैठकर बातें करने की चाहत और साथ लंच करने को लेकर एक्साइटमेंट बनी रहती है, क्योंकि ये सब कुछ एक लंबे गैप के बाद होता है।


  1. खुदकेलिएसमयमिलजाताहै




ज्यादातर लोग रिलेशनशिप में आने के बाद अपने पार्टनर में इतने बिज़ी हो जाते है कि उन्हें खुदके लिए टाइम नहीं मिलता , लेकिन लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में ये प्रॉब्लम नहीं होती। दोनों को अपने लिए समय मिल जाता है और वो अपनी पसंद के हर काम कर पाते है।

इन फायदों को बताने का मकसद सिर्फ़ इतना था कि जोएक-दुसरेकेदिलमेंरहतेहै, वेदूरहोकरभीदूरनहींहोतेहै

पढ़िए : क्या आपका पार्टनर आपको धोखा दे रहा है ? जानिए कुछ हिंट्स


रिलेशनशिप Long distance relationship Long distance relationship ke fayde