Advertisment

लाॅन्ग टर्म रिलेशनशिप के लिए पार्टनर्स के बीच क्या कॉमन होना चाहिए? ये हैं 5 चीज़ें

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

1. शादी का विचार



मेरे हिसाब से शादी पर दोनों लोगों की एक जैसी राय होना एक लाँग टर्म रिलेशनशिप के लिए सबसे ज़रूरी है। यदि आप एक ऐसे इंसान हैं जो एक ग्रैंड मैरिज का सपना देखते हैं और वहीं आपके पार्टनर लिव इन रिलेशनशिप में रहना चाहते हैं तो आपका लम्बे समय तक साथ रह पाना संभव नहीं होगा। आप दोनों तभी साथ रह पाएँगे जब शादी को लेकर आपकी सोच एक जैसी हो।

Advertisment

2. जीवन जीने का ढंग



हर किसी की अपनी लाइफ़स्टाइल होती है। अगर आप पार्टनर के साथ अपना फ्यूचर इमैजिन करते हैं, तो आप दोनों के जीवन जीने का ढंग एक जैसा होना चाहिए। हर कोई अपनी पसंद की चीज़ें करना चाहता है और उसमें पार्टनर के शामिल होने की भी उम्मीद रखता है। आप नहीं चाहेंगे कि आपको अपनी जीवन शैली और रहन-सहन पार्टनर की खुशी के लिए चेंज करना पड़े। आपकी पसंद एक जैसी ना होने की वजह से फ्यूचर में प्रॉब्लम्स आ सकती हैं। (Partners me common baatein)

Advertisment

3. आपके गोल्स



जब आप एक हार्ड वर्किंग और बड़े सपने देखने वाले इंसान हों तो ऐसे व्यक्ति के साथ जीवन व्यतीत करना बहुत मुश्किल होगा जो अपनी लाइफ़ में कुछ भी नहीं करना चाहता। यदि आपके पार्टनर एक डीमोटिवेटेड इंसान हैं तो उनके लिए आपको सपोर्ट कर पाना मुश्किल होगा और आपको कई मौकों पर सपोर्ट की बहुत ज़रूरत महसूस होगी। जब आपके पार्टनर आपके काम नहीं आ सकेंगे तब आप दोनों में टकराव होगा। अभी भले ही आपको सारी ज़िम्मेदारी उठाने में समस्या ना हो लेकिन आगे चल के पार्टनर का आप पर डिपेंडेंट होना फ्रसट्रेटिंग हो सकता है।

Advertisment

4. बच्चों की चाह



बच्चों के विषय में बहुत से कपल्स को परेशानी का सामना करना पड़ता है। यदि एक व्यक्ति कभी भी बच्चों की ज़िम्मेदारी नहीं लेना चाहता और दूसरा व्यक्ति बच्चों को बेहद पसंद करता है, तो दोनों में आगे चल के दिक्कतें आएँगी ही। अभी ये मुद्दा छोटा लग सकता है लेकिन कुछ समय बाद ये आपके सेपरेशन का कारण बन सकता है। आप दोनों की फ़ैमिली प्लानिंग एक जैसी होनी चाहिए।

Advertisment

5. दोनों की सोच



हालाँकि हर व्यक्ति अलग होता है, सबकी पर्सनालिटी एक जैसी नहीं होती लेकिन फ़िर भी आपके और आपके पार्टनर की सोच मिलना ज़रूरी है। अगर आप एक दयालु स्वभाव के व्यक्ति हैं और आपके साथी रूड हैं तो क्या आपको लगता है कि आप दोनों एक साथ टिक पाएँगे? स्वभाव और विचारधारा बदल पाना मुश्किल है इसलिए आप दोनों का एक जैसा आउटलुक होना चाहिए।
Advertisment




ये थीं लाँग टर्म रिलेशनशिप के लिए partners me common baatein।
रिलेशनशिप
Advertisment