New Update
लव बाइट्स के निशान को इन 5 घरेलु तरीकों से दूर करे :
केले के छिलके से मसाज करें
लव बाइट्स के निशान से छुटकारा पाने के लिए केले के छिलके से निशान वाली जगह पर 20 मिनट तक मसाज करें। इसके बाद ठंडे पानी से उस जगह को वॉश कर ले। ऐसा करने से जमा खून फिर से नॉर्मल हो जाता है।
हॉट वॉटर बैग से सिकाई करें
अगर आपके गले या बॉडी के किसी पार्ट पर लव बाइट्स के निशान है तो उस पर गरम चीज़ से सिकाई करे। गरम चीज़ से सिकाई कर के आप 2 से 3 दिन पुराना लव बाइट का निशान मिटा सकते है। आप हॉट वॉटर बैग से सिकाई कर सकते है या फिर किसी तौलिये को गरम पानी में भिगो के सिकाई कर सकते हैं। ऐसा करने से उस जगह पर ब्लड सर्कुलेशन ठीक हो जायेगा और स्किन का रंग हल्का होने लगेगा।
बर्फ का इस्तेमाल करे
लव बाइट की जगह पर बर्फ लगाने से blood vessels सिकुड़ती हैं और सूजन भी कम होती है। ध्यान रहे बर्फ को सीधे त्वचा पर ना लगाएं, इसे किसी सूती कपड़े में लपेट कर लव बाइट पर मसाज करें। इसके अलावा आप चम्मच को फ्रीजर में कुछ घंटो के लिए रख के ,इसे निकाल के उल्टा कर के निशान पर मसाज करे। ऐसा करने से भी निशान गायब हो जाता है।
अनानास का रस
अनानास का एक टुकड़ा ले के निशान वाली जगह पर मसाज करे इससे लव बाइट्स को मिनटों में दूर कर सकते है। साथ ही ऐसा करने से आपको ठंडक और आराम भी मिलेगा। याद रहे मसाज के कुछ देर बाद ठंडे पानी से उस जगह को धो लें।
टूथपेस्ट लगाए
अगर आपके शरीर के किसी हिस्से पर लव बाइट का निशान है तो आप उसपर टूथपेस्ट लगा सकते है। टूथपेस्ट लगाने से निशान तुरंत ही हल्का पड़ जाता है। आप टूथपेस्ट को उस हिस्से पर लगाएं और 10 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें। love bites ke nishan kaise hataye