New Update
/hindi/media/post_banners/AepUY1BqSvBQIC6j6PN2.jpg)
माधुरी ने डांस दीवाने में कैसे मचाया धमाल ?
बॉलीवुड की दिग्गज एक्टर माधुरी ने इस डांस के दौरान ब्लू कलर का बहुत सुन्दर लहंगा पहना था। माधुरी के अलावा डांस दीवाने में कोरियोग्राफर तुषार और धर्मेश भी जज हैं।
माधुरी दीक्षित ने बंटी और बबली फिल्म के कजरा रे सांग पर डांस किया जो कि एक्ट्रेस ऐश्वर्या का फेमस गाना है। इस गाने में हकीकत में ऐश्वर्या, अमिताभ और अभिषेक बच्चन थे। इसके बाद माधुरी ने करीना के गाने पर भी डांस किया। ये कभी ख़ुशी कभी गम फिल्म से था और गाने का नाम था "बोलें चूड़ियां "।
इनकी ये डांस वीडियो सभी जगह वायरल हो रही है और सभी फैंस इसको बहुत पसंद कर रहे हैं। माधुरी ने खुद के इंस्टाग्राम हैंडल पर भी इनके इस ब्लू लहंगे कि शानदार फोटो पोस्ट की और कैप्शन में लिखा " ब्लू स्काइज, हाई टाइड्स एंड गुड वाइब्स।
माधुरी का काम केसा चल रहा है ?
काम के मामले में, माधुरी दीक्षित ने दिल तो पागल है, देवदास, हम आपके हैं कौन ..!, खलनायक, साजन, तेजाब, बेटा, कोईला, पुकार, प्रेम ग्रंथ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है। अभिनेत्री को आखिरी बार करण जौहर की फिल्म कलंक में देखा गया था, जिसमें उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा, आलिया भट्ट, वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर, संजय दत्त के साथ अभिनय किया था। उन्होंने अपनी अगली फिल्म की घोषणा अभी तक नहीं की है।
इस से पहले माधुरी का नोरा फ़तेहि के साथ डांस भी जमकर वायरल हुआ था और माधुरी को अपने पुराने गानों पर डांस करना बेहद पसंद है । ये अक्सर ऐसा जजस या फिर गेस्ट के साथ करती रहती हैं और डांस दिवाने में चार चाँद लगा देती हैं।
Image Credit : Madhuri Dixit Instagram