Madhuri Dixit ने ऐश्वर्या और करीना के गानों पर dance diwane 3 में मचाया धमाल

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

माधुरी ने डांस दीवाने में कैसे मचाया धमाल ?


बॉलीवुड की दिग्गज एक्टर माधुरी ने इस डांस के दौरान ब्लू कलर का बहुत सुन्दर लहंगा पहना था। माधुरी के अलावा डांस दीवाने में कोरियोग्राफर तुषार और धर्मेश भी जज हैं।
Advertisment


माधुरी दीक्षित ने बंटी और बबली फिल्म के कजरा रे सांग पर डांस किया जो कि एक्ट्रेस ऐश्वर्या का फेमस गाना है। इस गाने में हकीकत में ऐश्वर्या, अमिताभ और अभिषेक बच्चन थे। इसके बाद माधुरी ने करीना के गाने पर भी डांस किया। ये कभी ख़ुशी कभी गम फिल्म से था और गाने का नाम था "बोलें चूड़ियां "।
Advertisment


इनकी ये डांस वीडियो सभी जगह वायरल हो रही है और सभी फैंस इसको बहुत पसंद कर रहे हैं। माधुरी ने खुद के इंस्टाग्राम हैंडल पर भी इनके इस ब्लू लहंगे कि शानदार फोटो पोस्ट की और कैप्शन में लिखा " ब्लू स्काइज, हाई टाइड्स एंड गुड वाइब्स।
Advertisment

माधुरी का काम केसा चल रहा है ?


काम के मामले में, माधुरी दीक्षित ने दिल तो पागल है, देवदास, हम आपके हैं कौन ..!, खलनायक, साजन, तेजाब, बेटा, कोईला, पुकार, प्रेम ग्रंथ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है। अभिनेत्री को आखिरी बार करण जौहर की फिल्म कलंक में देखा गया था, जिसमें उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा, आलिया भट्ट, वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर, संजय दत्त के साथ अभिनय किया था। उन्होंने अपनी अगली फिल्म की घोषणा अभी तक नहीं की है।
Advertisment

इस से पहले माधुरी का नोरा फ़तेहि के साथ डांस भी जमकर वायरल हुआ था और माधुरी को अपने पुराने गानों पर डांस करना बेहद पसंद है । ये अक्सर ऐसा जजस या फिर गेस्ट के साथ करती रहती हैं और डांस दिवाने में चार चाँद लगा देती हैं।

Image Credit : Madhuri Dixit Instagram
एंटरटेनमेंट