Advertisment

Marriage Tips: विवाह में व्यक्तिगत पहचान कैसे बनाए रखें?

जो रिश्ते में सकारात्मक ऊर्जा लाता है। साथ ही, खुद के फैसले लेने से आपमें आत्मविश्वास आता है और आपसी बातचीत से आप एक-दूसरे का सम्मान करते हुए मज़बूत रिश्ता बना पाते हैं।

author-image
Anusha Ghosh
New Update
png 61

(Cru)

Marriage Tips: विवाह में अपना अलग अस्तित्व बनाए रखना इसलिए ज़रूरी है क्योंकि इससे आप दोनों एक पूर्ण व्यक्ति के रूप में विकसित होते हैं। अपने शौक पूरे करना, दोस्तों से मिलना और अपने लक्ष्य हासिल करना आपको खुशी देता है, जो रिश्ते में सकारात्मक ऊर्जा लाता है। साथ ही, खुद के फैसले लेने से आपमें आत्मविश्वास आता है और आपसी बातचीत से आप एक-दूसरे का सम्मान करते हुए मज़बूत रिश्ता बना पाते हैं।

Advertisment

5 तरीके जिनकी मदद से आप वैवाहिक जीवन में अपना अलग अस्तित्व बनाए रख सकते हैं

1. अपने लिए वक्त निकालें

शादी के बाद दैनिक ज़िम्मेदारियाँ और पार्टनर के साथ वक्त बिताना ज़रूरी होता है, लेकिन साथ ही अपने लिए भी वक्त निकालना न भूलें। यह वह समय हो सकता है जिसे आप अपने शौक पूरे करने में लगाएँ, किताबें पढ़ें, अकेले घूमने जाएं या फिर ध्यान लगाएं। खुद के साथ वक्त बिताने से आप अपनी भावनाओं को समझ पाते हैं और तनाव कम होता है। एक स्वस्थ और संपूर्ण व्यक्ति के रूप में आप रिश्ते में भी ज़्यादा खुशियाँ ला पाएंगे।

Advertisment

2. दोस्तों और परिवार से जुड़े रहें

शादी के बाद यह न सोचें कि अब सिर्फ आपके पार्टनर की ही ज़रूरत है। अपने  पुराने दोस्तों और परिवार के साथ संबंध बनाए रखें। उनके साथ मिलना-जुलना आपको खुशी देता है और आपको वह सहारा मिलता है जो हर परिस्थिति में आपका साथ दे सके। इससे आपका सामाजिक दायरा भी बना रहता है और आप अपने पार्टनर को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करें।

3. अपने लक्ष्य और सपनों को ना भूलें

Advertisment

शादी से पहले आपके कुछ सपने और लक्ष्य ज़रूर रहे होंगे। उन्हें भूलने की ज़रूरत नहीं है। अपने पार्टनर को अपने लक्ष्यों के बारे में बताएं और उनका समर्थन लें। हो सकता है आपको कुछ बदलाव करने पड़ें या लक्ष्यों को हासिल करने की रफ्तार थोड़ी धीमी हो जाए, लेकिन उन्हें पूरी तरह से छोड़ देना सही नहीं है। एक-दूसरे को अपने सपनों को पूरा करने में मदद करें।

4. स्वतंत्र रहें और निर्णय लेने का हक रखें

यह ज़रूरी नहीं है कि हर चीज़ का फैसला साथ मिलकर ही लिया जाए। रिश्ते में स्वतंत्रता होनी चाहिए। अपने लिए छोटे-मोटे फैसले खुद लें। क्या पहनना है, क्या पढ़ना है या वीकएंड पर कहाँ घूमना है, ऐसी चीज़ों पर खुद चुनाव करें। इससे आपमें आत्मविश्वास बढ़ता है और आप एक व्यक्ति के रूप में विकसित होते हैं।

Advertisment

5. अपने आपको व्यक्त करें

अपने पार्टनर के साथ खुलकर बात करें। उन्हें अपनी पसंद, नापसंद और विचारों से अवगत कराएं। अगर आपको किसी चीज़ से असहज महसूस हो रहा है या आपकी कोई ज़रूरत पूरी नहीं हो रही है तो अपने पार्टनर को बताएं। प्रभावी से आपसी समझ मज़बूत होती है और आप दोनों एक दूसरे का सम्मान करते हैं।

Marriage Tips अपने लिए वक्त निकालें दोस्तों और परिवार से जुड़े रहें अपने लक्ष्य और सपनों को ना भूलें
Advertisment