Makeup Tips For Winters: सर्दियों में हमारी त्वचा काफी ज्यादा रूखी सी लगती है। मौसम में नमो ना होने के कारण हमारी त्वचा में भी काफी नमी की कमी हो जाती है। सर्दियों में हमारे चेहरे पर काफी सूखापन देखने को मिलता है। सर्दियों में अक्सर लोग अपने त्वचा और चेहरे का काफी ध्यान रखते हैं। अगर आप पानी कम पीते हैं तो आपको पानी की कमी हो सकती है। अगर आप ठंड में अपनी स्किन पर मॉइश्चराइज क्रीम(moisturizing cream) नहीं लगाते तो वह और भी ड्राइ हो जाएगी। आपको मेकअप अच्छा रखने के लिए आपको पोषित स्किन की ज्यादा जरूरत होती है। आज आपका काम हम आसान करेंगे। हम आपको बताएंगे ऐसी 5 चीजें जो आपको सर्दियों में अपने चेहरे पर जरूर लगानी चाहिए।
5 Things you should apply on your face in winters
1. प्राइमर (Primer)
अगर आप चाहते हैं कि आपका चेहरा मेकअप के बाद भी सुंदर दिखे और उसकी नमी बरकरार रहे। तो आपको मेकअप करने से पहले प्राइमर जरूर लगाना चाहिए। प्राइमर आपकी स्किन को नीचे से मॉइश्चराइज कर देता है। जिस वजह से अगर आप फाउंडेशन वगैरह अप्लाई करते हैं, तो आपका चेहरा ड्राई नहीं दिखता।
2. फाउंडेशन (Foundation)
सर्दी के दिनों में आपको पाउडर फाउंडेशन (Powder foundation)का उपयोग नहीं करना चाहिए। दरअसल अगर आप सर्दी में पाउडर फाउंडेशन का उपयोग करते हैं। तो आपका चेहरा ड्राई दिख सकता है। पाउडर फाउंडेशन के स्थान पर आप क्रीमी फाउंडेशन(creamy foundation) का उपयोग कर सकते हैं। इस फाउंडेशन के उपयोग से ठंड के दिनों में आपका चेहरा ड्राइ नहीं दिखेगा।
3. सीरम (Serum)
यह बात आपने जरूर सुनी होगी, कि मेकअप हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचाता है। एक हद तक तो यह बात पूरी तरह सही भी है। मेकअप हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचाने का काम करता है। लेकिन यदि आप मेकअप करने से पहले सीरम का उपयोग करते हैं। तो इसके 2 बड़े फायदे देखने मिलते हैं। पहला यह, कि यह आपकी त्वचा को नीचे से पोषण देता है, उसे रिपेयर करता है। साथ ही साथ मेकअप लगाने पर आपका चेहरा ड्राई नहीं देखता। तो आपको सर्दियों में सीरम का उपयोग जरूर करना चाहिए।
4. पाउडर युक्त मेकअप (Powdered makeup product)
सर्दी के दिनों में हमारी स्किन पहले से ही ड्राई रहती है। यदि आप गर्मी के दिनों में पाउडर युक्त मेकअप का उपयोग करते हैं। तो यह आपके चेहरे को ड्राई रखता है। उसे ऑयली नहीं होने देता। लेकिन सर्दियों में आपका चेहरा पहले से ही ड्राई रहता है। यदि आप और भी ज्यादा पाउडर युक्त सामान उपयोग करते हैं। तो यह और भी ज्यादा ड्राई रखता है। जो देखने में बहुत खराब लगता है। इसलिए हमेशा सर्दी के दिनों में पाउडर युक्त मेकअप से दूर रहें।
5. स्टीमिंग (steaming) का करें उपयोग
सर्दी के दिनों में आप मेकअप से पहले। अपने चेहरे को अच्छे से धो कर उसमें भाप (steam)ले लें। इससे आपके चेहरे पर नेचुरल ऑयल देखने को मिलेगा। इसके बाद आप आइस रबिंग करें और उसके 1 घंटे बाद ही मेकअप करना चालू करें। जिसमें सबसे पहले मॉइश्चराइजर का उपयोग करें। ऐसा करने से ठंड के दिनों में आपकी त्वचा सुंदर देखेगी। इससे आपकी त्वचा नेचुरल ऑयल (natural oil) युक्त दिखेगी जिससे आप ड्राइनेस से बच जाएंगे।