ममता बनर्जी के भाई असीम बनर्जी का कोरोना से हुआ निधन

author-image
Swati Bundela
New Update
कोरोना के कारण आज शनिवार 15 मई को निधन हो गया। इनका कोलकाता के मेडिका सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में इलाज चल रहा था। ममता बनजेरजी ने इसको लेकर अभी कुछ नहीं कहा है।
Advertisment

इस से पहले ममता कब थीं न्यूज़ में?


ममता बनर्जी बंगाल से तीसरी बार भारी मतों से जीतकर बंगाल की चीफ मिनिस्टर बनी हैं। इस बार ममता की TMC पार्टी और BJP में मुकाबले की टक्कर थी और इलेक्शन में कई समय पहले से बंगाल में लड़ाई का माहौल चल रहा था। जैसे ही इलेक्शन का रिजल्ट आया और TMC पार्टी जीत गयी पूरे बंगाल में भयानक हिंसक माहौल रहा कोई लोगों ने इस दौरान अपनी जान भी गवा दी।
Advertisment


ममता बनर्जी ने बंगाल वायलेंस पर क्या कहा ?ममता बनर्जी बंगाल से तीसरी बार भारी मतों से जीतकर बंगाल की चीफ मिनिस्टर बनी हैं। इस बार ममता की TMC पार्टी और BJP में मुकाबले की टक्कर थी और इलेक्शन में कई समय पहले से बंगाल में लड़ाई का माहौल चल रहा था। जैसे ही इलेक्शन का रिजल्ट आया और TMC पार्टी जीतगयी पूरे बंगाल में भयानक हिंसक माहौल रहा कोई लोगों ने इस दौरान अपनी जान भी गवा दी।
Advertisment

ममता का बंगाल हिंसा पर क्या कहना है ?


ममता बनर्जी ने कहा कि अभी उनको चुनाव जीतकर 24 घंटे भी नहीं हुए हैं और उनको ऑफिसियल पेपर और टीम भेजी जा रही है। कांफ्रेंस के दौरान ममता ने कहा कि वो परिवार जिनके कोई भी लोग इस हिंसा के दौरान मरे हैं उनको 2 लाख रूपए दिए जायेंगे। इस हिंसा में कुल 16 लोग मरे थे जिस में से आधे बीजेपी के थे और आधे TMC के और एक संजुक्ता मोर्चा से।
Advertisment


TMC ने बाद में कहा कि सेंट्रल मिनिस्टर्स वायलेंस को जान पूंछकर बड़ा रहे हैं। बीजेपी के लोग जान पूंछकर घूम रहे हैं और सभी जगह जान पूंछकर हिंसक माहौल बना रहे हैं।
Advertisment

ममता ने शपथ लेते वक़्त कहा कि उनका पहला फोकस बंगाल में बढ़ते कोरोना के मामले हैं और दूसरा फोकस बंगाल में हुई हिंसा होगा। ममता ने कहा कि बंगाल का हिंसक माहौल ठीक नहीं है और वो इस पर कार्यवाही करेंगी।

बंगाल में कोरोना के क्या हालात हैं ?

Advertisment

बंगाल में कोरोना की हालत अच्छी नहीं है इलेक्शन के चलते हालत और गंभीर हो गयी है।अभी चुनाव खत्म हो चुके है अब हो सकता है कि कोरोना के हालात में कुछ सुधार आए। अभी पूरे देश में वक्सीनशन प्रक्रिया भी जोरों शोरों पर है और जल्द ही हालात में सुधार आ सकता है।
न्यूज़