Advertisment

शादीशुदा महिलाएँ अपनी सेक्सुअल नीड्स के बारे में बात करने से कतराती क्यों हैं ?

author-image
Swati Bundela
New Update
हमारे देश के ज्यादातर घरों में आपने देखा और सुना होगा कि सेक्स हमेशा से एक टैबू रहा है, इसके बारे में बातें करने से हमारा समाज हमेशा कतराता है। या बातें होती भी है तो चुप-चाप, बंद दीवारों के अंदर। जबकी सेक्स तो इंसान की बायोलाॅजीकल जरूरतों में आता है जैसे कि हवा और पानी। हमारे समाज में अविवाहित महिलाओं को तो सेक्स की बातें करने से दूर रखा ही जाता है लेकिन यही हाल शादीशुदा औरतों का भी है। तो आइए जानते हैं कि शादीशुदा महिलाएँ सेक्स की बातें करने से अपने पति से अपनी जरूरतें साझा करने से घबराती क्यों हैं?
Advertisment


ऐसा क्यों होता है?



शादीशुदा महिलायें अपनी जरूरतें इसलिए नहीं बता पाती क्योंकि उनके दिमाग में ये बातें डाल दी गई हैं उन्हें कंडीशन कर दिया गया है कि सेक्स अच्छी चीज़ नहीं और इसकी बातें 'अच्छे घर की औरतें' नहीं करती। अपनी ज़रूरतों के बारे में बताने से उन्हें सोसाइटी से 'slut-shaming' का हर वक़्त डर बना रहता है। वे सेक्स को हमारी बायोलाॅजीकल नीड की तरह समझ ही नहीं पाती।
Advertisment


सेक्स से दूर रहने का माइंडसेट



भारतीय समाज में सेक्स को इतना ज्यादा taboo टाॅपिक माना जाता है कि इसके बारे में बातें करने से कुँवारे और शादीशुदा दोनो ही लोग कतराते हैं। बचपन से ही हमारी दादी-नानी और माता-पिता लड़कों को लड़कियों से और लड़कियों को लड़कों से प्यूबर्टी के बाद दूर रखना शुरु कर देते हैं। यहाँ तक की कितनी ही लड़कियों को पीरियड(Periods) की जानकारी नहीं होती और उनका पहला पीरियड उनके लिये एक शॉक से कम नहीं होता। ऐसे में हम सेक्स जैसी बायोलाॅजीकल जरूरतों को दबाना सीख जाते हैं। और यही माइंडसेट शादी के बाद भी चलता रहता है।
Advertisment




शादीशुदा औरतें भी अपने पार्टनर से खुलकर अपनी जरूरतें नहीं बता पाती जिसका नतीजा होता है कि उनका चिड़चिड़ापन बढ़ जाता है, वे नाखुश रहतीं हैं और इसका कारण का उन्हें आभास नहीं होता।

Advertisment

सेक्स गलत नहीं बल्कि हमारी ज़रूरतों का एक हिस्सा है।



सेक्स के बारे में ऐसे समझें जैसे कि खाना, हवा और पानी। जैसे की खाना खाना या सांस लेना हमारी बुनियादी जरुरत है वैसे ही सेक्स भी। यह हर इंसान और जीव की बायोलाॅजीकल ज़रूरतों का हिस्सा है। यह बुरा नहीं और सेक्स के बारे में सोचना या क्रेव करना पूरी तरह प्राकृतिक(natural) है। यह हमारी जिम्मेदारी है कि जैसे जैसे हम अवेयर और सशक्त होते जा रहें है उस तरह एक महिला को शेम करने वाली इन चीज़ों को बदलें। यह समझें की सेक्स जैसी एक बुनियादी ज़रुरत के लिये कैसे सदियों से औरतों को दबाया और शेम किया जाता रहा है।

Advertisment

झिझकें नहीं, अपने पार्टनर को खुलकर अपनी जरूरतें बताएं



रिसर्च से पता चला है की जो कपल खुलकर अपनी सेक्सुअल जरूरतों के बारे में एक दूसरे को बताते रहते हैं वे ज्यादा खुश और संतुष्ट रहते हैं। इसलिए अपने पार्टनर को अपनी जरूरतें और ख्वाईश(Fantasy) बताने की। यह आपके लिये खुद में एक liberate करने वाली फीलिंग होगी।

Advertisment

अपने आसपास के महिलाओं और पुरुषों को भी एजुकेट करें



जब आप एम्पाॅवर और अवेयर हों तो आपकी जिम्मेदारी बनती है की अपने साथ की और महिलाओं और पुरुषों को भी यह जानकारी दें और उन्हें जागरुक करें। तभी हमारे समाज में भी जागरुकता आयेगी और सेक्स को बन्द दिवारों के पीछे नहीं खुलकर एक हैल्दी डिसकशन का रुप मिलेगा। तभी हमारे बच्चे भी इसके बारे में इंटरनेट या दोस्तों के ज्यादा अपने माता पिता से सही जानकारी ले सकेंगे।

Advertisment


अगर सेक्स को लेकर जागरुकता बढ़ेगी तो औरतों पर हो रहे रेप जैसे क्राइम भी रुकेंगे। इसलिए आगे बढ़े और खुलकर एक हैल्दी सेक्सुअल डिसकशन को बढ़ावा दें।

पढ़िए : जानिए अपने बच्चों को किस तरह सेक्स एजुकेशन दें

सेहत रिलेशनशिप शादीशुदा महिलाएँ सेक्स
Advertisment