Advertisment

क्या सेलिब्रिटी किड्स को मीडिया द्वारा हमेशा स्टॉक करा जाना सही है ?

author-image
Swati Bundela
New Update
सेलिब्रिटी किड्स स्टॉक - सेलिब्रिटी किड्स को हमेशा से ही फोकस में रखा जाता है और हमेशा से सबकी नज़र में होते हैं। सभी आम लोगों को और मीडिया को इनकी हर एक पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की चीज़ों में इंटरेस्ट रहता है। चाहें वो करीना का तैमूर हो या फिर शाहरुख़ खान की सुहाना इनकी हर एक पोस्ट और एक्शन हैडलाइन बन जाती है। इतना ही नहीं इन सेलिब्रिटी किड्स को
Advertisment
सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी किया जाता है जिस में सही गलत कम ही देखा जाता है और सभी भेड़चाल चलने लगते हैं।

क्या सेलिब्रिटी किड्स को पर्सनल स्पेस न देना सही है ?

Advertisment


सेलिब्रिटी किड्स आजकल अपने बच्चों को बचाकर रखते हैं। यह एक पैरेंट के तौर पर सही है ये उनकी इक्षा है और उनकी प्राइवेसी की बात है। हम कितना भी कहें कि हम सुधर गए हैं और हम में अकल आ गयी है लेकिन जब भी कोई कंट्रोवर्सी होती है तो हम सभी उसका हिस्सा बन जाते हैं। क्या गलत है और क्या सही हम भूल ही जाते हैं और भेड़चाल में चलने लगजाते हैं। सेलिब्रिटी किड्स के बच्चों पर हम और मीडिया हमेशा नज़र गड़ाए रहती है। वो किस से मिल रहे हैं, क्या कर रहे हैं, कहाँ जा रहे हैं और किस सिटी में रहते हैं और क्या कर रहे हैं।

क्या सेलिब्रिटी किड्स के ऊपर ज्यादा प्रेशर होता है ?



सेलिब्रिटी किड्स की पूरी लाइफ प्रेशर और तुलना में ही निकल जाता है। बड़े बड़े स्टार्स के बच्चे होने के कारण इनके 20 साल के होने से पहले से सोशल मीडिया पर इनको ट्रोल करना चालू हो जाता है। चाहे सुहाना खान हो या आलिया कश्यप सभी ने इस प्रेशर के बारे में खुलकर बताया है। आजकल मीडिया छोटे छोटे सेलिब्रिटी के बच्चों को इतना ट्रोल करते रहते हैं जिन बच्चों को कुछ समझ तक नहीं होती। ऐसा करना बहुत ज्यादा गलत है।
एंटरटेनमेंट
Advertisment