Advertisment

मानसून के सीज़न में डाइट कैसी रखें? क्या क्या डाइट में शामिल करें?

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

1. ब्रेकफास्ट हेल्दी रखें


नाश्ता आपका पूरे दिन की सबसे जरुरी मील होती है और ये बॉडी पर सबसे ज्यादा असर करती है। इसलिए अगर आप नाश्ते में कुछ हेल्दी खाते हैं तो आपको हल्का फील होता है और आपकी बॉडी लाइट रहती है। इसके लिए आप पोहा, उपमा, सलाद और स्प्राउट्स वगेरा खाएं।
Advertisment

2. दिन में हल्का खाएं


दिन के खाने में आप हमेशा हल्का और कम खाना खाएं ताकि आपको आलस न आए और आप एक्टिव रहें। आप कोई स्मूथी भी खा सकते हैं किसी फ्रूट की जैसे कि सेब, केला और अवाकाडो। आप दिन के वक़्त अच्छा दही भी खा सकते हैं या फिर लस्सी या छाछ वगेरा पी सकते हैं।
Advertisment

3. शाम को रात के हिसाब से खाएं


शाम का
Advertisment
खाना आपका हमेशा रत के हिसाब से होना चाहिए। अगर आप रात को हैवी खाने का प्लान कर रहे हैं और हैवी बनाने वाले हैं तो फिर शामको एकदम हल्का कुछ खा लें। आप इस वक़्त चाय के साथ बिस्कुट वगेरा या फिर फ्रूट्स कट कर के खा सकते हैं । सारे सीजनल फ्रूट्स को हल्का छोटा छोटा चोप कर लें और खा लें।

4. रात को बैलेंस का ध्यान रखें

Advertisment

जब आप रात का खाना खाते हैं तब आपका ध्यान रखें की आप ओवर ईटिंग न करें और एक लिमिट में खाएं। स्नैक्स और मन की चीज़ें खाने में कोई बुराई नहीं है लेकिन जब ये जरुरत से ज्यादा किया जाये तो तेल मसाले का हमरी सेहत पर बुरा असर पड़ता है।
सेहत
Advertisment