Mother's day : मां की सेहत की है चिंता, तो सेहत से जुड़ी गिफ्ट दें

author-image
Swati Bundela
New Update
सेहत से जुड़ी गिफ्ट ।

1. स्टेपर करें गिफ्ट


अगर आपकी मां को कसरत करना या बाहर टहलना पसंद है तो उन्हें इस स्टेपर करें गिफ्ट। लॉकडाउन के कारण शायद वह अपने सेहत को ध्यान नहीं दे पा रही हों। लेकिन स्टेपर की मदद से वह घर पर आसानी से कसरत कर सकती हैं और सेहत का ध्यान रख सकती है। इसके इस्तेमाल करने से स्टैमिना बढ़ने के साथ पैरों की ताकत भी बढ़ती हैं।

2. घर के कामों में मदद करें


अपनी मां को सेहत से जुड़ी गिफ्ट देने के अलावा उनके घर के कामों में मदद करें। हम अक्सर इतने व्यस्त रहते हैं अपने मां को मदद नहीं करते पाते है। तो क्यों ना उन्हें एक दिन के लिए आराम दिया जाएं। उनके लिए उस दिन आप स्पेशल खाना बनाएं। इससे उन्हें बहुत अच्छा लगेगा। अगर आप अपने कामों में ज्यादा बिजी रहते हैं तो उनकी हल्की-फुल्की मदद कर दें।

3. बाल या चेहरे से जुड़ी ब्यूटी प्रोडक्ट्स दें


अगर आपकी मां को अपने बालों से या अपने चेहरे से बहुत प्यार हैं। लेकिन टाइम नहीं मिल पाने के कारण वह चेहरे और बाल के लिए कुछ नहीं कर पाती तो उन्हें उससे जुड़े प्रोडक्ट्स दें।

4. बॉडी मसाजर गिफ्ट करें


अक्सर दिन भर का काम करने से थक जाती होंगी और शायद उनके शरीर में दर्द भी होता होगा। बॉडी मसाजर गैजेट ऐसे चीजों के लिए काफी बेहतरीन गिफ्ट है। इससे उनका बॉडी भी रिलैक्स होगा।
गिफ्ट मदर्स डे रिलेशनशिप