Advertisment

Moving Out Of Home? पेरेंट्स से अच्छे रिश्ते होने पर मूव करना बेवकूफी नही है

author-image
New Update

जो हम लोग बच्चे से बड़े हो जाते हैं और एक एडल्ट बन जाते हैं तो हमारी जिंदगी में बहुत सारे बदलाव आते हैं। एडल्टिंग के समय में हमें आत्मनिर्भर बना होता है। इसलिए एडल्टिंग का सबसे पहला स्टेप मूव आउट करना होता है। पेरेंट्स के बिना अकेले अपने दम पर रहना जाहिर ही मुश्किल है। लेकिन आत्म निर्भर बनने के लिए ऐसा करना पड़ता है।

Advertisment

पेरेंट्स से अच्छे रिश्ते होने पर मूव आउट है बेवकूफी?

हाल ही में एक रेड्डिट यूजर ने लिखा कि अगर आपकी अपने पेरेंट्स से अच्छे संबंध हैं तो मुंह आउट करना एक बहुत बड़ी बेवकूफी है। उसने बताया कि उसकी एक बहुत अच्छी जॉब है जिसके लिए वह अकेले जाकर रहने लगा क्योंकि समाज एडल्ट और सक्सेसफुल लोगों से यही उम्मीद करता है। उसकी अपने पेरेंट्स से काफी अच्छे रिलेशनशिप है लेकिन कुछ महीने बाद ही उसे मूव आउट करने पर पछतावा होने लगा।

इस बात को सुनकर मुझे लगा कि शायद लोगों को मूव आउट करने का असली कारण और उसका महत्व पता होना चाहिए। कुछ लोगों का मानना है कि पेरेंट्स से अच्छे रिश्ते होने के बावजूद घर से बाहर अलग और अकेले रहना बेवकूफी है। लेकिन मेरा मानना यह है कि अगर आपको सही रूप में आत्मनिर्भर बनना है तो आपको मूव आउट करना ही होगा। क्योंकि आप पेरेंट्स के साथ रहकर किसी ना किसी प्रकार से उनके ऊपर निर्भर रहते हैं।

Advertisment

किराया भरना है बेवकूफी?

लोग कहते हैं कि अगर तुम दूसरे शहर या देश में नहीं जा रहे हो तो अपने पेरेंट्स का घर छोड़ने की जरूरत नहीं है। एक ही शहर में पेरेंट्स का घर होते हुए और उनसे अच्छे रिश्ते होने के बावजूद भी अपने घर का किराया देना एक बेवकूफी है। लेकिन जब तक आप खुद किराया नहीं देंगे तो घर चलाना कैसे सीखेंगे?

जिन लोगों ने रणबीर कपूर की फिल्म वेक अप सिड देखी है वह लोग इससे रिलेट कर पा रहे होंगे। जब तक आप अपने पेरेंट्स के साथ रहते हैं आप पूरी तरह से आत्मनिर्भर नहीं बन पाते। आत्मनिर्भर बनने का मतलब केवल महीने के एक लाख कमाना नहीं होता है। आत्मनिर्भरता का मतलब होता है कि आप अपनी हर तरह की जरूरत का ख्याल रखना खुद जाने। आपको अपनी किसी भी चीज या काम के लिए किसी पर निर्भर ना होना पड़े।

Advertisment

पेरेंट्स से खराब रिश्ते नहीं हैं मूव आउट की वजह

रेडिट यूजर ने इस बात का जिक्र किया था कि अगर आपके पेरेंट्स से रिश्ते अच्छे हैं तो आपको मूव आउट करने की जरूरत नहीं है। लेकिन मूव आउट करने या अकेले रहने की वजह पेरेंट्स के साथ अच्छे या खराब संबंध नहीं होते बल्कि आत्मनिर्भरता होती है। एडल्टिंग का सबसे जरूरी पॉइंट आत्मनिर्भरता होती हैं जो पेरेंट्स के साथ एक ही घर में रहने से कभी नहीं आ सकती।

आप कह सकते हैं कि आपके पैरेंट्स आपको हर तरह का स्पेस देते हैं, आप अपने सारे काम खुद करते हैं, लेकिन आप इमोशनली उन पर फिर भी निर्भर होते हैं। आपको अपनी जिम्मेदारियां और जरूरतों का एहसास तो होता है लेकिन कभी उसका प्रेशर महसूस नहीं होता। क्योंकि आप जानते होते हैं कि आपके पास आपके पैरेंट्स है। इसलिए पेरेंट्स पर अपनी निर्भरता को खत्म करके आत्मनिर्भर बनने के लिए मूव आउट करना सही है।

एडल्टिंग
Advertisment