आज वक्त आ चुका है आप अपने सुरक्षित घर को छोड़कर इस दुनियादारी से अकेले लड़े। बहुत ही जल्द आप भी अकेले रहने वाले हैं? सुनने में और अनुभव करने में बहुत ही मजेदार लग रहा होगा न? घर से दूर अकेले रहना मजेदार और नया तो होता है लेकिन यह हमारे सर पर अनेकों नई जिम्मेदारियां भी लेकर आता है।
आपको आप केवल अपने कॉलेज का किराया नहीं देना होगा घर का किराया, राशन का बिल, बिजली, पानी और मेंटेनेंस काबिल आदि सब देना होगा। अपने 1 महीने की तनख्वाह में इन सब चीजों को मैनेज करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। लेकिन घबराइए मत क्योंकि हम आपको बताएंगे पैसों को मैनेज करने के कुछ आसान तरीके।
पैसों को मैनेज करने के आसान तरीके -
1. ज़रूरी खर्चों के लिए अलग फंड रखें
हमारी महीने की बहुत से जरूरतें होती हैं लेकिन उनमें भी कुछ सबसे ज्यादा जरूरी होती है। जैसे घर का किराया, बिजली का बिल, पानी का बिल, मेंटेनेंस, आदि। आप इन बिलो को भरने के वक्त पैसों की तंगी का सामना नहीं कर सकते हैं। इसलिए अपनी 1 महीने की कमाई में से इन सभी जरूरी खर्चों के लिए अलग फंड रख लें। यह आपको अपनी सैलरी मैनेज करने में काफी मदद करेगा।
2. बजट बनाएं
जब आप अकेले रह रहे होते हैं तो पैसों और खर्चों का बजट बनाना एक बहुत ही अच्छा तरीका होता है। इससे आपको यह पता चलेगा कि आपका कितना पैसा कहां खर्च होता है और आपको कहां कम खर्च करने की जरूरत है। इससे आपको अपने पैसों के खर्च की प्लानिंग का पूरा पता चल जाएगा। आपको जहां ज्यादा पैसा खर्च करना है आप वहां आसानी से खर्च कर पाएंगे।
3. थोक में खरीदें
अगर आप चाहते हैं कि आपका पैसा बचाएं तो महीने की शुरुआत में ही खाने और रोजमर्रा की जरूरत के सामान एक साथ थोक के भाव में खरीद लें। इससे आपकी काफी बचत भी हो जाएगी और आपको ग्रॉसरी के बजट का अंदाजा भी लग जाएगा। यह आपकी हर दिन की छोटे छोटे खर्चों में कटौती करने में मदद करेगा और आपके पैसे बचाएगा।
4. फन फंड
सर पर जिम्मेदारियां होने का मतलब यह तो नहीं कि आप अब बिल्कुल भी इंजॉय नहीं कर सकते हैं। आप पैसों में से वीकेंड पर फन करने और फिल्म देखने या फिर आलू चाट खाने के लिए एक अलग फंड रख ले। इससे आपको खर्चे की टेंशन नहीं होगी। आप बेफिक्र होकर अपना वीकेंड खुला खर्च करके इंजॉय कर पाएंगे।
5. फर्नीचर को किराए पर ले
जब आप अकेले बाहर रहते हैं तो फर्नीचर को खरीदना एक संपत्ति के बजाय एक जिम्मेदारी बन जाती हैं। आप इतने सारे फर्नीचर के साथ कहीं और आसानी से शिफ्ट नहीं हो सकते। इसलिए आपके लिए यह बेहतर होगा कि आप फर्नीचर को खरीदने की बजाय उसे रेंटोमोजो या furlenco जैसी वेबसाइट से किराए पर ले ले।