Advertisment

जानिए नवरात्री के छठे दिन क्यों करते है देवी कात्यायनी देवी की पूजा

author-image
Swati Bundela
New Update
आज यानी 22 अक्टूबर को  नवरात्रि का छठा दिन है. नवरात्रि के छठे दिन मां दुर्गा के छठे स्‍वरूप माता कात्‍यायनी देवी की पूजा की जाती है।  मान्‍यता है कि मां कात्‍यायनी देवी की सच्चे मन से  पूजा करने से शादी में आ रही बाधा दूर होती है और भगवान बृहस्‍पति प्रसन्‍न होकर विवाह का योग बनाते हैं। यह भी कहा जाता है कि अगर सच्‍चे मन से मां की पूजा की जाए तो वैवाहिक जीवन में सुख-शांति बनी रहती है। पौराणिक मान्‍यताओं के अनुसार माता कात्यायनी की आराधना से भक्‍त को अपने आप आज्ञा चक्र जाग्रति की सिद्धियां मिल जाती हैं। साथ ही वह इस लोक में स्थित रहकर भी अलौकिक तेज और प्रभाव से युक्त हो जाता है। मां कात्‍यायनी की उपासना से रोग, शोक, संताप और भय नष्‍ट हो जाते हैं।

Advertisment

क्यों की जाती है छठे दिन माँ कात्यायनी की पूजा ?



मान्‍यता है कि महर्षि कात्‍यायन की तपस्‍या से प्रसन्‍न होकर आदिशक्ति ने उनकी पुत्री के रूप में जन्‍म लिया था. इसलिए उन्‍हें कात्‍यायनी कहा जाता है. मां कात्‍यायनी को ब्रज की अधिष्‍ठात्री देवी माना जाता है. पौराणिक मान्‍यताओं के अनुसार गोपियों ने श्रीकृष्‍ण को पति रूप में पाने के लिए यमुना नदी के तट पर मां कात्‍यायनी की ही पूजा की थी. कहते हैं, मां कात्‍यायनी ने ही अत्‍याचारी राक्षस महिषाषुर का वध कर तीनों लोकों को उसके आतंक से मुक्त करवाया था. माँ कात्ययायनी देवी की पूजा करने से भक्तों को हर दुःख से मुक्ति मिलती है।

Advertisment


और पढ़ें: जानिए नवरात्री के पांचवे दिन क्यों की जाती है माता स्कंदमाता की पूजा ?

Advertisment

मां कात्‍यायनी का रूप



मां कात्यायनी का स्वरूप अत्यंत चमकदार और भव्य है. इनकी चार भुजाएं हैं. मां कात्यायनी के दाहिनी तरफ का ऊपर वाला हाथ अभय मुद्रा में और नीचे वाला वरमुद्रा में है. बाईं तरफ के ऊपरवाले हाथ में तलवार और नीचे वाले हाथ में कमल का फूल होता है. मां कात्‍यायनी शेर की सवारी करती हैं। माँ कात्यायनी के मुख पर एक अलग ही तेज होता है।

Advertisment

माँ कात्यायनी की पूजा



मां कात्‍यायनी का मनपसंद रंग लाल है. ऐसी मान्‍यता है कि माँ कात्यायनी को शहद का भोग लगाने से वह बेहद प्रसन्‍न होती हैं. नवरात्रि के छठे दिन पूजा करते वक्‍त मां कात्‍यायनी को शहद का भोग लगाना शुभ माना जाता है. माँ कात्यायनी को लाल मेहंदी, चूड़ियाँ और लाल बिंदी भी चढ़ाई जाती है।



और पढ़ें: आइये जानते है नवरात्री के तीसरे दिन माँ चंद्रघंटा की आराधना का महत्व
देवी कात्यायनी
Advertisment