Advertisment

फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ के बारे में कुछ अनसुनी बातें

author-image
Swati Bundela
New Update
इंडिया की शान फेमस नेहा कक्कड़ कितनी सक्सेसफुल हैं ये तो सब को पता है पर वो कैसे इतनी सक्सेसफुल हुईं ये आप नहीं जानते होंगे । उनके स्ट्रगल क्या हैं, उन्होंने कितनी मेहनत की है यहाँ तक पहुंचने के लिए ये आपके लिए जानना जरुरी है। नेहा कक्कड़ ने माता की चौकी से गाना शुरू किया और आज के टाइम में वो जो भी गाना गा दें वो नंबर वन बन जाता है। आज हम आपको बताएंगे नेहा कक्कर के बारे में कुछ अनसुनी बातें -
Advertisment


1. कौन कौन से सांग ने किया नेहा को फेमस ?



Advertisment
नेहा कक्कड़ एक ऐसी सिंगर हैं जो सबसे कम समय में इतनी फेमस हो गयीं। नेहा ने कुछ बॉलीवुड गाने गाये जिन से वो फेमस हो गयीं जैसे कि आँख मारे, काला चश्मा , चुल्ल और दिलबर। इनके ज्यादातर गाने पार्टी सांग्स ही रहे हैं।

2. नेहा है सोशल मीडिया पर सुपर एक्टिव

Advertisment


नेहा कक्कड़ के फैन फॉलोविंग बहुत ज्यादा है और ये सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहती हैं। ये अपने सोशल मीडिया के ज़रिए सभी फैंस को एकदम अपडेटेड रखती हैं।

3. नेहा का पहला एल्बम कौन सा था ?

Advertisment


नेहा ने अपने बॉलीवुड में करियर की शुरुवात 2008 में की थी। इनके पहले गाने का नाम था नेहा - द रॉकस्टार।

4. नेहा कक्कड़ का इंडियन आइडल से क्या कनेक्शन है ?

Advertisment


नेहा कक्कड़ ने इंडियन आइडल सीजन 2 में कंटेस्टेंट के तौर पर हिस्सा लिया था लेकिन ये उस वक़्त एलिमिनेट कर दी गयीं थीं। किसी को भी उस वक़्त ये पता नहीं था कि यही लड़की एक दिन इंडियन आइडल की जज बन जाएँगी ।

5. नेहा कक्कड़ का फॅमिली बैकग्राउंड क्या है ?

Advertisment


नेहा कक्कड़ एक मिडिल क्लास फैमिली से हैं और इनके पापा इनके बहन के कॉलेज के बाहर समोसा बेंचते थे। नेहा का कई बार इस को लेकर बचपन में मजाक भी उड़ाया जाता था।

6. नेहा कक्कड़ ने गाने की शुरुवात कैसे की थी ?

Advertisment


नेहा ने कोई भी सिंगिंग की प्रोफेशनल क्लास नहीं ली है। नेहा जब छोटी थीं तो अपनी बहन सोनू कक्कर के साथ माता कि चौकी और जगराता में गाना गया करती थीं।

7. नेहा कक्कड़ ने कितने शो किए हैं ?



नेहा कक्कड़ आज के दौर में सिर्फ इंडिया ही नहीं पूरे वर्ल्ड में फेमस हो चुकी हैं। इन्होंने इंडिया के बाहर भी कई कॉन्सर्ट में गाना गया है। एक रिपोर्ट के हिसाब से इन्होंने अभी तक 1000 से भी ज्यादा शोज कर लिए हैं। नेहा कक्कड़ सबसे ज्यादा पैसे लेने वाली सिंगर बन चुकी हैं और इन्होंने 50 रुपये से गाना चालू किया था।
एंटरटेनमेंट
Advertisment