/hindi/media/post_banners/is6QZ7GvpUWdrqVm1LGv.png)
एक्ट्रेस नेहा सक्सेना ने बताया कि उनके साथ तमिल फिल्म के सेट पर डायरेक्टर ने किया फिजिकल असॉल्ट। साऊथ एक्ट्रेस नेहा सक्सैना ने बहुत बड़ा राज खोला की तमिल फिल्म के सेट पर डायरेक्टर ने उनके साथ की बदसलूकी की। इसके बाद अब डायरेक्टर उन्हे दे रहे धमकी।
साऊथ एक्ट्रेस नेहा सक्सेना ने लगाया डायरेक्टर के ऊपर फिजिकल असॉल्ट का इल्जाम
साऊथ एक्ट्रेस नेहा सक्सैना ने बहुत बड़ा राज खोला की तमिल फिल्म के सेट पर डायरेक्टर ने उनके साथ की बदसलूकी की। इसके बाद अब डायरेक्टर उन्हे दे रहे धमकी। उन्होंने इस मामले को लेकर बेंगलुरु के पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की है। शिकायत में नेहा सक्सेना ने बताया है कि मलयाली फिल्म के सेट पर डायरेक्टर ने बदसुलूकी करने की और धमकी देने का आरोप लगाया।
इस मामले पर नेहा ने बताया कि शूटिंग के शुरुआत से ही उन्हें कुछ ठीक नहीं लग रहा था। शूटिंग के दौरान नेहा के साथ बदसलूकी होती थी और डायरेक्टर ठीक से बात नहीं करते थे। इसके अलावा उनको फिल्म के स्क्रिप्ट में भी कुछ गड़बड़ी लग रही थी। फिल्म के लिए उनका कैरेक्टर भी बहुत अजीब दिखाया गया था। डायरेक्टर ने नेहा को डराते हुए कहा कि उनके माफिया के साथ कनेक्शन है और उनके बड़े-बड़े कसीनो है जिसमें टॉर्चर रूम भी होता है। जहां वह नेहा टॉर्चर कर सकते हैं या फिर नेहा का मर्डर भी कर सकते हैं।
नेहा को आते है ब्लैंक कॉल्स (Neha Saxena Complained Physical Assault:)
इसके अलावा नेहा ने दूसरी एक घटना बताते हुए कहा कि नेहा 29 सितंबर को एक होटल में गई थी, इस होटल में नेहा और उसके सहयोगी के रहने का इंतजाम किया था। इस बीच होटल के मालिक नेहा के पास आए और नेहा को खुद के साथ रात बिताने का ऑफर दिया।
इस घटना के बाद नेहा को गुस्सा आया और उन्होंने डायरेक्टर को ये बात बताई। डायरेक्टर ने इसका विरोध करने के बजाए होटल के मालिक का साथ दिया। इसके बाद नेहा को रात भर ब्लैंक कॉल आना शुरू हो गया।