Advertisment

न्यू बोर्न बेबी के नाखून काटटे वक्त इन 6 बातों का रखें खास ख्याल

author-image
Swati Bundela
New Update

न्यू बोर्न बेबी के नाखून कैसे काटे - आमतौर पर शिशु का नाखून काटना कई मांओं के लिए काफी मुश्किल काम होता है। नाखून काटते समय शिशु कब हाथ पैर हिला दे इसका डर लगा रहता है। जन्म के 9 से 10 महीने बाद शिशु का नाखून काटना चाहिए।नवजात शिशु के शरीर की त्वचा बहुत नाजुक और संवेदनशील होती है। कई बार शिशु के शरीर पर उसका ही नाखून लग जाने से त्वचा पर खरोंच आ जाती है और वह रोने लगता है। इसलिए समय-समय पर शिशु का नाखून काटते रहना बेहद जरूरी होता है।

Advertisment


नवजात शिशु के शरीर पर अक्सर उन्हीं के नाखूनों के निशान मिल जाते हैं। कभी हाथों पर, कभी पेट पर तो कभी उनके मुंह पर। साथ ही शिशुओं को बार-बार अपने हाथों को मुंह में लेने की आदत होती है और अगर उनके नाखून साफ न हो तो वे बीमारी की चपेट में आ सकते हैं। ऐसे में उनके नाखूनों को काटना जरूरी हो जाता है। वैसे यह काम इतना आसान नहीं है और अगर सावधानी न बरती गई, तो शिशु को चोट भी लग सकती है।यहां आप जान पाएंगे कि बच्चों के नाखून कब और किस तरह काटने चाहिए।



Advertisment


नवजात शिशु के नाखून कैसे काटें (new born baby ke nakhoon kaise kaatein)



शिशु के नाखून काटते समय सावधानी बरतनी जरूरी है। उनके नाखून काटते समय आप नीचे बताई गईं बातों को ध्यान में रख सकते हैं |
Advertisment




  1. सबसे पहले अपने शिशु को लेकर एक ऐसी जगह बैठें जहां भरपूर रोशनी हो।


  2. जब शिशु सो रहा हो, तो उनकी उंगली को अपने अंगूठे और तर्जनी (इंडेक्स फिंगर) से पकड़ें


  3. इसके बाद बच्चों के नाखून काटने की कैंची या बेबी नेल क्लिपर की मदद से नाखून को काटें।


  4. नाखून काटते समय शिशु के फिंगरटिप की त्वचा को दबा कर नाखून से दूर करें और फिर नाखून काटें।


  5. त्वचा के बिलकुल करीब से नाखून न काटें। इससे उन्हें चोट लग सकती है।


  6. नाखून काटते समय इस बात का भी ध्यान रखें कि नाखून को खुरदुरा या नुकीला न छोड़ें। न्यू बोर्न बेबी के नाखून कैसे काटे।




 
पेरेंटिंग न्यू बोर्न बेबी के नाखून कैसे काटे
Advertisment