Advertisment

गर्मी में नवजात बच्चे की स्किन का ध्यान कैसे रखें ?

author-image
Swati Bundela
New Update
गर्मियों के मौसम में स्किन का ध्यान रखना बहुत जरुरी होता है खास कर कि नवजात शिशु के लिए। गर्मी की तेज धूप और लपटें बच्चे की कोमल त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती हैं। अगर आप पहली बार माँ बनी हैं तो हो सकता है आपको ये सब ना आता हो। इसलिए आज हम आपको बताएंगे गर्मी में नवजात बच्चे की स्किन का ध्यान कैसे रखें -
Advertisment


1. बच्चे को हाइड्रेट कैसे रखें ?



हम जो खाते पीते हैं वही हमारी त्वचा पर असर करता है। अगर आपका बच्चा 6 महीने से ऊपर का हो चुका है तो उसे समय समय पर पानी पिलाती रहें। अगर 6 महीने से छोटा है तो ब्रेस्टफीड कराती रहें।
Advertisment


2. हवादार माहौल कैसे बनाएं ?



हमेशा ध्यान रखें कि आप एकदम बंद जगह पर बच्चे को ना रखें और खिड़की दरवाजे सब खोलकर रखें। ध्यान रखें की ऐसा सुबह और शाम के वक़्त करें जब हवा ठंडी और ताज़ा रहती है।
Advertisment


3. केमिकल से कैसे बचें ?



आजकल कई ऐसे पाउडर क्रीम और प्रोडक्ट्स आने लगे हैं जिनके इस्तेमाल से गर्मी से तुर्रंत आराम मिल जाता है। ऐसे प्रोडक्ट्स में केमिकल होते हैं जिस से बच्चे की कोमल त्वचा पर नुकसान कर सकते हैं। इसलिए इन्हे ज्यादा इस्तेमाल ना करें।
Advertisment


4. बच्चे के रैशेस को कैसे ठीक करें ?



Advertisment
छोटे बच्चे को रैशेस होना आम बात होती है और उन्हें बार बार होते हैं इसलिए लाल चक्कते से बचने के लिए उन्हें नारियल तेल लगाते रहें। इस से बच्चे को जलन, खुजली और लाल निशान से आराम मिल जाता है।

5. अधिक गर्मी में क्या करें ?

Advertisment


जब गर्मी ज्यादा पड़ने लगती है तब बच्चे को बार बार पसीना आता है जिस से इन्फेक्शन के चान्सेस बड़ सकते हैं। इसलिए बच्चे को दिन में 2 से 3 बार गीले कपड़े से पोंछें।

6. कपड़े कैसे पहनाएं ?



गर्मियों में बच्चे को हमेशा ढीले और हलके कपड़े पहनाने चाइए। इस से हवा आर पार होती रहती है और बच्चे पसीज नहीं पाता है।
पेरेंटिंग बच्चे की स्किन का ध्यान
Advertisment