Advertisment

क्या हाल ही में आपका नया रिलेशनशिप शुरू हुआ है ?

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

1- मूड को खुश रखें 
Advertisment

घर का काम हो या ऑफिस का...रोजाना इसी तरह बिजी रहने से कहीं न कहीं आपके शरीर में थकावट या चिड़चिड़ापन आ जाता है। ऐसे में एक-दूसरे को रिलेक्स रखने के लिए कहीं घूमने निकल जाएं। अब ये आपको ज्यादा पता होगा कि आपका पार्टनर कहां जाकर सबसे खुश होगा।

Advertisment
2- अपने पार्टनर की फैमिली को अपनी फैमिली ही समझें  

जैसे कि आप अपने पार्टनर का सम्मान करते हैं तो उसी तरह उनकी
Advertisment
फैमिली को भी इज्जत दें। यह शायद आपके पार्टनर को ज्यादा खुशी दे सकता है।

Advertisment
3- रिश्ते में बहस को न दें जगह 

किसी भी रिलेशन में आपसी मतभेद होना आम बात है। क्योंकि जहां एक ओर आपका जेंडर अलग है तो वहीं सोच भी काफी हद तक अलग ही होगा। उनका सोचने का तरीका अलग होगा और आपका दूसरा। लेकिन यह बहस कहीं रिश्ते में दरार न डाल दे, इससे बेहतर है कि बहस को इग्नोर ही किया जाए।
Advertisment


4. अपने पार्टनर को स्पेस दें :-
Advertisment


अक्सर देखा जाता है कि लड़का/लड़की अपने पार्टनर को ज्यादा प्यार देखने के चक्कर में उसके साथ हमेशा चिपके रहते हैं। ऐसे में आपका पार्टनर अनकंफर्टेबल हो जाता है। इसलिए बेहतर यही है कि आप समझ सकें कि उन्हें कब जरूरत है नजदीकी की और कब चाहिए स्पेस।

5. अपने पार्टनर को अच्छी तरह से समझें जानें

कुछ काम या बातें ऐसी होती हैं कि आपका पार्टनर चाहता है कि उन्हें सिर्फ आप ही करें। तो उनकी बातों को जानें, समझें और पूरा करने की कोशिश भी करें। new relationship tips hindi
रिलेशनशिप new relationship relationship tips
Advertisment