Advertisment

New Year Gifts: 2023 के पहले महीने में अपनों को दें यह खास तौफे

अगर एक संपूर्ण वर्ष एक किताब है तो जनवरी यानी 'न्यू इयर मंथ' उस किताब का पहला चैप्टर है और कौन नही चाहता उस किताब का पहला चैप्टर यादगार हो। जानें अधिक जानकारी इस ब्लॉग में-

author-image
Vaishali Garg
New Update
finance

New Year Gifts

New Year Gifts: न्यू ईयर को लेकर हर व्यक्ति के मन में एक अलग ही उमंग और उत्साह रहता है। अगर एक संपूर्ण वर्ष एक किताब है तो जनवरी यानी ' न्यू इयर मंथ' उस किताब का पहला चैप्टर है और कौन नही चाहता उस किताब का पहला चैप्टर बहुत ही शुभ और यादगार हो ताकि आने वाला पूरा वर्ष मंगलमय रहे। आइए जानते हैं कुछ ऐसे टिप्स एंड ट्रिक जिससे हमारा न्यू ईयर डे बहुत ही खास बन सकता है।

Advertisment

1 अच्छे-अच्छे पकवान बनाएं

इस शुभ अवसर पर अपने परिवारजनों और मित्र गणों को आमंत्रित करें और उनके साथ अपने स्वादिष्ट व्यंजन को उनके साथ परोसे और खाएं जैसे कि आप मालपुआ, लड्डू, रसगुल्ला आदि बनाकर खुद खाएं और अपने रिलेटिव्स को खिलाएं। खाने की मिठास के साथ रिश्तों में भी मिठास लाए।

2 ग्रीटिंग और गिफ्ट दे

Advertisment

जैसे कि आप जानते हैं न्यू ईयर आते ही गिफ्ट्स एंड ग्रीटिंग्स की बौछार मार्केट में छा जाती है। दूसरे के प्रति अपने हम निजी भावों को उस ग्रीटिंग के माध्यम से व्यक्त करते हैं और उनको आने वाले नए वर्ष की शुभकामना देते हैं ताकि उनका भी वर्ष मंगलमय हो।

3. पिकनिक स्पॉट पर जाएं

Advertisment

आजकल की भागदौड़ वाली जिंदगी में हमें अपने लिए भी टाइम नहीं है और ना दूसरों के लिए टाइम है। न्यू ईयर के पहले महिन में आप अपने परिवार जनों के साथ किसी पिकनिक स्पॉट पर जाएं और कुछ समय व्यतीत करें जिससे उन्हें भी अच्छा लगेगा और आप भी अच्छा महसूस करेंगे।



4. न्यू ईयर, नई सोच

Advertisment

बदलाव समय की मांग होती है। समय की कीमत को समझें जो भी गलतियां हमसे पुराने वर्ष पर हुई हैं। पूरी कोशिश करें कि इस नए वर्ष में वह गलतियां ना दोहराएं। आप जो जीवन में लक्ष्य पाना चाहते हैं उसकी तरफ अग्रसर हो। एक नई सोच का आगाज करें। आप अपने अनुसार जो आपको उचित लगे वह रेजोल्यूशन ले और उन रेजोल्यूशन को पूर्ण करने के लिए हर उचित कार्य करें।

5. संगीत और भजन के साथ मनोरंजन

अपने न्यू इयर को और भी खास बनाने के लिए उत्साहजनक संगीत सुने ताकि आपका पूरे साल मन तरो ताज़ा रहे और आप एक नए उत्साह उमंग के साथ अपने दिन की शुरुवात करे। आपका पूरा साल शुभ हो इसलिए आप भजन, कीर्तन, कवाली और गुरुबाणी सुने। 

gifts new Year Gifts जनवरी
Advertisment