Advertisment

Breastfeeding In Public: क्या पब्लिक में ब्रेस्टफीडिंग सही में है गलत?

हमारे भारत में पब्लिक प्लेस पर ब्रेस्टफीडिंग भी कहीं ना कहीं बाकी सारे टॉपिक्स की तरह एक टैबू की तरह देखी जाती है। महिलाओं को पब्लिक जगह पर ब्रेस्टफीडिंग करने के काफी शर्मिंदा महसूस करवाया जाता है। जानिए इस ओपिनियन ब्लॉग से ब्रेस्टफीडिंग है नॉर्मल

author-image
Aastha Dhillon
06 Jan 2023
Breastfeeding In Public: क्या पब्लिक में ब्रेस्टफीडिंग सही में है गलत?

Breastfeeding

Breastfeeding In Public: क्या आपने कभी एक महिला को सार्वजनिक जगह पर ब्रेस्टफीडिंग कराते हुए देखा है? आपने इस पर कैसी प्रक्रिया दी? क्या आपके लिए यह अस्वीकारीय क्षण था? महिलाएं ब्रेस्टफीडिंग कराते वक्त अपने आप को दुपट्टे से ढकती दिखाई पड़ती हैं। लेकिन जब एक बच्चे को पालना आम बात है तो ब्रेस्टफीडिंग पर इतनी कॉन्ट्रोवर्सी क्यों? महिलाओं को ब्रेस्टफीडिंग के लिए इतना असुविधाजनक महसूस करने की जरूरत नहीं होनी चाहिए।  

Advertisment

जाने क्यों है ब्रेस्टफीडिंग नार्मल प्रक्रिया 

1.बच्चे को कहीं भी भूख लग सकती है

क्या आपको कभी बस में बैठे हुए या फिर बीच पर चलते चलते बर्गर या फ्रेंच फ्राई खाने का मन किया है? क्या आपको भी घर के बाहर किसी सार्वजनिक जगह पर भूख लगी है? अगर आप को भूख लग सकती है तो एक बच्चे को भी भूख लग सकती है। आपको अपने काम से मतलब रखना चाहिए और बच्चे को खाना खाने दीजिए। ब्रेस्टफीडिंग से उसका पेट भरता है अगर आपको इससे कोई परेशानी है तो आप उसकी तरफ ना देखें।

Advertisment

2.ब्रेस्टफीडिंग नेचुरल है

बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग कराना एक प्राकृतिक (Natural) प्रक्रिया है। इसलिए आपको ब्रेस्टफीडिंग कराने में झिझकने की या इसे छुपाने की जरूरत नहीं है। अगर किसी और को इस से कोई समस्या है तो वह अपनी आंखें बंद कर सकता है या फिर किसी थैरेपिस्ट के पास जाकर थेरेपी ले सकता है। 

Advertisment

ब्रेस्ट दिखाना कोई कॉन्ट्रोवर्सी का मुद्दा नहीं होना चाहिए। बच्चे को फीड कराना स्वाभाविक है। 

3.नहीं है सेक्शुअल ऑफर

ऐसे बहुत से लोग हैं जो ब्रेस्टफीडिंग का समर्थन करते हैं लेकिन सार्वजनिक जगह में इसे करने पर महिला की आलोचना करते हैं। एक मां का अपने बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग कराना एक प्राकृतिक प्रक्रिया है। यह महिला का पुरूषों को सेक्सुअली (Sexually) आकर्षित करने का मकसद नहीं है। इसलिए अगर लोगों को यह सुविधाजनक महसूस कराता है तो यह उनकी परेशानी है। 

Advertisment

4.बाथरूम में क्यों जाए?

एक मां तो अपने बच्चों को ब्रेस्टफीडिंग कराएगी और इसमें कोई गलत बात नहीं है। केवल आपकी सुविधा के लिए आप किसी महिला को ब्रेस्टफीडिंग कराने के लिए बाथरूम में जाने के लिए नहीं कह सकते। आपकी सुविधा के लिए कोई बच्चा किसी अनहेलथी जगह पर खाना क्यों खाए?  

क्यों नहीं है पब्लिक में ब्रेस्टफीडिंग नार्मल ?

कई रिपोर्ट से सर्वे यह बताते हैं कि मीडिया और टीवी एड्स में महिलाओं को एक वस्तु की तरह दिखाया जाता है जिस कारण मुख्यतः महिलाएं सोचती हैं कि पब्लिक में ब्रेस्टफीड करने से उनकी ब्रेस्ट को गलत नजर से देखा जाएगा। यह परेशानी शहरी इलाकों में बहुत ज्यादा है क्योंकि गांव के इलाकों में ब्रेस्टफीडिंग कहीं ना कहीं काफी नॉर्मल माना जाता है और उससे जुड़ी कोई शर्मिंदगी महसूस नहीं की जाती है।

Advertisment
Advertisment