Payal Rohatgi : सोसाइटी में झगड़े और चेयरमैन को धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार

author-image
Swati Bundela
New Update

पायल ने किया दुर्व्यवहार


पुलिस ने अभिनेत्री पायल रोहतगी को सोसायटी के लोगों के साथ बदतमीजी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल पायल सोसाइटी में अपने माता पिता के साथ एक से ज्यादा साल से रह रही हैं। 20 जून को सोसाइटी हुई मीटिंग में पायल सदस्य ना होते हुए भी मीटिंग में आ गई थी। जब उन्हें बोलने से मना किया गया तब वह बदतमीजी पर उतर आई। वह सोसाइटी वालों के गालियां देने लगी और आईटी के चेयरमैन को मार देने की धमकी भी दी।

सोसाइटी के व्हाट्सएप ग्रुप में भी की बदतमीजी


जब उन्हें 20 जून को मीटिंग के मामले में बोलने मना किया गया तो वह बदतमीजी पर उतर आई थी। जिसके बाद उन्होंने सोसाइटी वालों को डराने के लिए अपने फोन में वीडियो बी रिकॉर्ड की। इसके बाद वह सोसाइटी के व्हाट्सएप ग्रुप में भी गलत कमेंट पोस्ट कर रही थी।

सुसाइड के चेयरमैन डॉ पराग शाह ने बताया कि "वह मार्च से ही अपने इंस्टाग्राम में सोसाइटी के निवासियों के खिलाफ अभद्र कमेंट पोस्ट कर रही है। हाल ही में उन्होंने सोसाइटी के सदस्यों के खिलाफ टिप्पणी की थी जिनके 56 बच्चे हैं कि उन्हें फैमिली प्लानिंग की बारे में नहीं पता है।

सोसाइटी के चेयरमैन के बारे में पोस्ट किया था कि वह बदमाश है। इसके अलावा उन्होंने बच्चों को भी धमकी दी थी कि अगर वह उनके घर के सामने खेलेंगे तो उनका सर तोड़ देगी। वह अक्सर सोसाइटी के सदस्यों को यह कहकर धमकाती रहती है कि वह उन्हें झूठे पुलिस मामलों में फंसा देगी।

पहले भी गिरफ्तार हो चुकी है पायल


यह पहली बार नहीं है जब पायल रोहतगी को गिरफ्तार किया गया है। इसके पहले पायल को राजस्थान के बूंदी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। हालांकि उनको बाद में जमानत मिल गई थी।

पायल रोहतगी गिरफ्तार
न्यूज़ एंटरटेनमेंट