/hindi/media/post_banners/xhJJamfDorjAkXNORJXd.png)
आज के टाईम में भी पीरियड एक ऐसा टॉपिक है जिस पर बात करने से लोग कतराते है। चाहें सैनेटरी पैड खरीदने की बात हो या पीरियड क्रैम्प्स की, नॉर्मली तो इस पर बात किया ही नही जा सकता। हमें पहली बार पीरियड आते ही हम अपनी मां के पास जाते हैं और सबसे पहले उन्हें बताते हैं। लेकिन कई मां अपनी बेटी से पीरियड्स से जुड़ी बातों को बताने में या समझानें में कतराती हैं। इसका काफी खराब असर भी पड़ सकता है इसलिए ज़रूरी है कि सभी मां अपनी बेटियों से पीरियड्स पर बात करें, उन्हें समझाएं। अगर आप अपनी बेटी से बात करना चाहती हैं और आपको पता नही है कि कैसे करें तो इसमें हम आपकी मदद करकते हैं। जानियें इन 8 तरीकों के बारें में जिसके ज़रिए आप मां बेटी आराम से एक दुसरे से बात कर सकती हैं। बेटी से पीरियड्स की बात करने के 8 तरीके
-अपनी बेटी को पीरियड्स के बारें में पहले ही बताएं
मां को अपनी बेटी को पीरियड्स आने से पहले ही इसके बारें में बताना चाहिए। ये इसलिए ज़रूरी है क्योंकि लड़कियों को अपने बॉडी में हो रहे या होने वाले चेंजिस के बारें में पहले से पता होना चाहिए। अगर आपकी बेटी को इन बातों के बारें में जानकारी रहेगी तो आने वाले समय में वो घबराएगी नही बल्कि खुद को अच्छे से संभाल पाएगी।
-उनका हाल-खबर लेते रहें
जैसा कि हम सब जानते है कि पीरियड्स काफी पेनफुल होते हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि मां अपनी बेटी का हाल-खबर लेते रहें। उसके दर्द के बारें में उससे पूछें या कोई हेल्प ऑफर करें।
-उन्हें पीरियड्स के बारे में कम्फर्टेबल होकर बात करना सिखाएं।
पीरियड्स के बारें में बात करते वक्त उन्हें बताएं और फील कराएं कि ये बातें होनी ज़रूरी है। अगर आप अपनी बेटी से रेगुलरली पीरियड के टॉपिक पर डिस्कशन करती है तो आपकी बेटी भी खुलकर आप से बात कर पाएगी।
- कभी-कभी घर के मर्दों को भी पीरियड से जुड़ी बात-चीत में शामिल करें।
ऐसा कही नही लिखा कि सिर्फ महिलाओं को ही पीरियड् और उससे जुड़े टॉपिक पर बात करना चाहिए। इसमें अगर घर के पुरूषों को भी शामिल कर लिया जाएं तो माहौल और अच्छा बनेगा। पीरियड्स से जुड़े इतने स्टीगमा के यही कारण हैं कि या तों पुरूषों को इसके बारें में कोई जानकारी नही है या जो जानकारी है वो भी आधी-अधुरी है। अगर मां अपनी बेटी के साथ-साथ अपने बेटों को भी पीरियड्स की बातों में इन्वोल्व करें तो काफी हद तक हमारे सोसायटी में पॉज़िटीव चेंज आएगा।