Advertisment

पीरियड्स के दौरान पैड्स के अलावा इस्तेमाल करें ये प्रोडक्ट्स

author-image
Swati Bundela
New Update
पीरियड्स हर औरत की जिंदगी का एक सामान्य हिस्सा है। शुरुआत में लड़कियों को पीरियड्स के दौरान नॉर्मल से ज्यादा तकलीफें होती है pr पर उम्र के साथ धीरे धीरे आदत हो जाती है। पर अब तक पीरियड्स के दौरान औरतें सिर्फ सैनिटरी पैड्स का का इस्तेमाल करती आई है पर क्या आप जानते हैं कि सैनिटरी पैड्स हमारी सेहत और पर्यावरण दोनों के लिए ही अच्छे नहीं होते। आप पैड्स के अलावा ये सैनिटरी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल कर सकते हैं।

Advertisment

1. टंपोंस



टंपोंस रुई के दो छोटे बण्डल की तरह होते हैं जिनको vagina के अंदर पुश किया जाता है और फिर ये खून को सोख लेते हैं। टंपोंस हालाँकि काफी अच्छे होते हैं पर ये महंगे भी होते है और इन्हें vagina में पुश करने के लिए भी काफी दिक्कतें आ सकती हैं। पर आप इसे एक बार इस्तेमाल ज़रूर कर सकते हैं।
Advertisment


2. पीरियड अंडरवियर



पीरियड्स अंडरवेयर काफी आरामदायक होते हैं क्योंकि ये बिल्कुल हमारी panties जैसे होते हैं दिखने में और साथ ही इन्हें दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है। आप इनका इस्तेमाल आराम से कर सकते हैं।
Advertisment


3. रिवर्सिबल पैड्स



ये
Advertisment
पैड्स दोबारा इस्तेमाल किये जा सकते हैं और ये पूरे कपड़े के बने होते हैं इसलिए ये आपकी सेहत के लिए हानिकारक भी नहीं हैं।

4. मेंस्ट्रुएशन कप

Advertisment


ये प्रोडक्ट मार्केट में नया है पर बेहतरीन है। यह एक कप की शेप में होता है और इसको vagina में लगाया जाता हैं, जहाँ से ये सारा खून बिना लीक किये इकट्ठा कर लेता है और उसको निकाल कर बाहर फेक सकते हैं। पहली बार इस्तेमाल करते वक़्त आप डॉक्टर से या सर्च कर के इसको इस्तेमाल करने का तरीका जान सकते हैं। पहले दिन इसके साथ आप पैड का इस्तेमाल ज़रूर करें।



पीरियड्स के दौरान इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि ये पैड्स की जगह बदल कर आपकी सेहत और पर्यावरण दोनों को ही अच्छा रख सकते हैं।
#पीरियड्स महिला
Advertisment