Advertisment

पीरियड्स के दर्द से हैं बेहाल? जानें 4 आसान सुझाव

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

ऐसे में हम आपको बताने जा रहें है डॉ तान्या द्वारा बताएं गए कुछ टिप्स के बारें में जिन्हें अपनाना आपके लिए ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है।
Advertisment

-पीरियड्स पेन को दूर करने के लिए डॉ तान्या मेडिकेशन लेने का सुझाव देती हैं। वह कहती हैं कि मेडिकेशन लेने का कोई साइडइफेक्ट नहीं होता और ना ही आपकी फर्टिलिटी पर इससे  कोई असर पड़ता है। यदि आपको दवाईं लेने पर क्रैम्पस से आराम मिलता है तो उसका सेवन ज़रूर करें।
Advertisment

-इसके अलावा डॉ तान्या हॉट वॉटर बैग का उपयोग करने के लिए कहती हैं। अगर आपके पास हॉट वॉटर बैग नहीं है तो किसी कांच की बोटल के अंदर गर्म पानी भर लें और उससे अपने पेट व कमर के निचले हिस्से दस से पंद्रह मिनट तक सिकाई करें। इससे आपकी मांसपेशियों को आराम मिलेगा और दर्द भी कम होगा। इसके साथ ही पानी भी खुब पीयें।
Advertisment

-पीरियड्स के दौरान आपको अपने खान-पान का भी विशेष ख्याल रखना ज़रूरी होता है। डॉ तान्या के अनुसार पीरियड्स के दौरान आपको वो सब फल और सब्जियों का सेवन करना चाहिए जिसमें आयरन भरपूर हो क्योंकि शरीर से ब्लड निकलने पर कमज़ोरी महसूस हो सकती है। आपको हरी-पत्तेदार सब्जियां जैसे पालक और साग खाना चाहिए और विटामिन के लिए डॉ तान्या मीट और अंडे का सेवन करने को कहती हैं। साथ ही वह ऑयली फिश खाने का भी सुझाव देती हैं।
Advertisment

-डॉ तान्या ने क्रैम्प्स से छुटकारा पाने के आपके मनपसंद तरीके यानि चॉकलेट के सेवन करने को भी इसमें शामिल किया है। चॉकलेट में आराम पहुंचाने वाला एंडोर्फिन होता है जो परेशानी कम करने में हेल्प करता है। इसमें मैग्नीशियम भी मौजूद होता है जिसमें पानी को बॉडी के अंदर रोक कर रखने की शक्ति होती है। इसके अलावा, पीरियड्स में होने वाले चिड़चिड़ेपन में भी डार्क चॉकलेट बहुत फायदेमंद होती है। इसमें मौजूद सेरोटोनिन नामक एंटी-आक्सीडेंट (anti - oxidant)  चिड़चिड़ेपन के लिए अच्छा इलाज साबित होता है।
Advertisment

इन सब के बावजूद अगर आपको पीरियड्स के दौरान ऐसा दर्द हो रहा है जो पहले कभी नहीं हुआ तो सावधान हो जाएं। हो सकता है आपको डॉक्टर के पास जाने की ज़रूरत हो क्योंकि इस दर्द का कारण फाइब्रॉड्स, पॉलिसाइस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम, पेल्विक में सूजन आदि समस्याएं भी हो सकती हैं।

पढ़िए : अपनी Sexual Health को बूस्ट करने के 6 बेहतरीन तरीके

सेहत पीरियड्स के दर्द
Advertisment