Perks of being single: आज हम जिस किसी को देखते हैं वह इस बात का गम मना रहा होता है कि वह सिंगल है। पर सोचने की बात यह है क्या सच में सिंगल होना इतनी बुरी चीज है? उत्तर है "नहीं"। आपको बस एक नजरिया चाहिए होता है ताकि आप सिंगल रहकर भी अपने जीवन का आनंद ले सके। यदि आप भी सिंगल है तो यह ब्लॉग केवल आपके लिए है। सिंगल रहने की ऐसे तो कई फायदे हैं परंतु कुछ प्रमुख फायदे आज हम आपको इस ब्लॉग के जरिए बताना चाहेंगे।
अगर आप भी हैं सिंगल, तो एक बार यह नजरिया अपना कर देखें
1. सारी एनर्जी अपने लिए
अक्सर देखा गया है कि जब किसी भी रिलेशन में आप होते हैं तो आप उनके लिए कुछ ना कुछ काम करते हैं या उनके लिए एफर्ट्स (Efforts) लगाते हैं। परंतु जब आप सिंगल होते हैं तो आपको इन बातों पर ध्यान नहीं देना होता आपकी सारी energy आप अपने ऊपर इस्तेमाल कर सकते हैं जोकि सिंगल होने का एक बड़ा फायदा है।
2. जिम्मेदारियां होती है कम
जब आप सिंगल होते हैं तो आपके ऊपर किसी भी प्रकार की अन्य जिम्मेदारी नहीं होती आपको किसी दूसरे व्यक्ति का ध्यान नहीं रखना होता तो ऐसे में आप खुल के जी पाते हैं और टेंशन मुक्त रह पाते हैं। यह जिम्मेदारी है ना केवल आपकी ऊर्जा को खाती है परंतु कभी-कभी आपके ऊपर एक बोझ भी बन जाती है।
3. घर पर झूठ ना बोलना
सिंगल रहने का यह भी एक फायदा है कि हमें किसी को झूठ बोलने की जरूरत नहीं होती खासकर हमारे घर पर। अक्सर देखा गया है कि ब्राउन फैमिलीज (Brown Families) में हमें झूठ बोलना पड़ता है जब हम रिलेशनशिप में होते हैं परंतु सिंगल होने पर हमें ऐसा कोई भी झूठ नहीं बोलना पड़ता।
4. दोस्तों के लिए ज्यादा समय
जब आप किसी रिलेशनशिप में होते हो तो आपका ज्यादातर समय अपने पार्टनर के साथ बीत जाता है। यह गलत नहीं है परंतु ऐसे में आप अपने दोस्तों को समय नहीं दे पाते और आपके दोस्त कम होते जाते हैं। अगर आप सिंगल रहे तो आपके दोस्तों के साथ बहुत गहरी दोस्ती रहेगी।
5. खुल कर जीना
यदि आप सिंगल हैं तो आप एक खुला जीवन व्यतीत कर सकते हैं। इसका मतलब है आप किसी भी समय कहीं भी आ या जा सकते हैं, परंतु यह फ्रीडम आपको रिलेशनशिप में नहीं मिलती। ऐसे में यह सिंगल रहने के लिए एक अहम फायदा बन जाता है।