Advertisment

Green Signs Of Relationship: आप भी जाने इन फ्लैग्स के बारे में

रिलेशनशिप हमारी जिंदगी में एक अहम पड़ाव होता है। यह एक तरह से हमारे जीवन की एक नई शुरुआत होती है रिलेशनशिप के ग्रीन फ्लेग्स के बारे में बहुत कम बात की जाती है तो आज हम आपके साथ रिलेशनशिप ग्रीन फ्लैग सांझे करेंगे।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
relationship

Green Signs Of Relationship

रिलेशनशिप हमारी जिंदगी में एक अहम पड़ाव होता है। यह एक तरह से हमारे जीवन की एक नई शुरुआत होती है जिसमें हमारी लाइफ में किसी  इंसान का महत्व हमसे भी ज्यादा हो जाता है। जब भी रिलेशनशिप की बात आती है तो अक्सर ही रेड फ्लैगस की बात की जाती है लेकिन रिलेशनशिप के ग्रीन फ्लेग्स के बारे में बहुत कम बात की जाती है तो आज हम आपके साथ रिलेशनशिप ग्रीन फ्लैग सांझे करेंगे।

Advertisment

रिलेशनशिप के ग्रीन फ्लेग्स व सकारात्मक संकेत होते है जिससे आपको पता लग जाता है कि आप एक सुरक्षित, तंदुरुस्त और लंबे रिलेशनशिप में है।

इसके साथ ही आपको यह बात पता लग जाती है कि पार्टनर के  आपकी परवाह है या नहीं या फिर वह आपके साथ टाइम पास कर रहा है चलिए जानते हैं रिलेशनशिप के ग्रीन फ्लैग्स के बारे में

Green Signs Of Relationship: आप भी जाने इन फ्लैग्स के बारे में

Advertisment
  • उसे आप की बाउंड्री की कदर होती है
    रिलेशनशिप का सबसे सब बड़ा ग्रीन साइन जो होता है वह है कि आपका पार्टनर आप की बाउंड्री की कदर करता है। अक्सर कहा जाता है कि रिलेशनशिप में कोई बाउंड्री नहीं होती पर यह बात बिल्कुल गलत है रिलेशनशिप में बाउंड्रीज होना बहुत जरूरी है यह आपकी तरफ से खींची हुई एक लाइन होती है  जिससे सुनिश्चित करना आपके पार्टनर की जिम्मेदारी बनती है।
  • आपको अपने लिए समय देता है
    रिलेशनशिप में अगर आपका पार्टनर आपको अपने लिए समय निकालने देता है इसका मतलब यह रिलेशनशिप का एक ग्रीन साइन है। हमारी लाइफ में हमारे पार्टनर के अलावा और भी बहुत हमारे प्यारे लोग और हम खुद भी शामिल होते हैं।
    जब आप इन सब लोगों के साथ और अपने साथ समय व्यतीत करते हैं और आपके पार्टनर को इससे कोई भी ईर्षा या फर्क नहीं पड़ता है तो यह एक रिलेशनशिप में ग्रीन साइन है।
  • आपके होने या ना होने से फर्क पड़ता है
    एक अच्छा रिलेशनशिप वही है जिसमें आपके पार्टनर को फर्क पड़ता है कि आप खुश, दुखी, उदास या किसी बात परेशान है।  उसे आपके साथ होने में खुशी महसूस होती है और आप के दूर जाने से आपकी कमी का एहसास होता है।
  • अच्छी बातचीत
    किसी भी रिश्ते में बातचीत होना बहुत जरूरी है वही रिश्ता लंबे समय तक चल पाता है जिसमें बात होती है अगर आप अपने पार्टनर से कोई भी बात कहने में घबराते या झिझकते नहीं है इसका मतलब है आप एक हेल्थी रिलेशन में है। अगर आप अपने पार्टनर से हर एक बात शेयर करते हैं और इसमें आपको कोई समस्या नहीं आती है तो यह एक पॉजिटिव रिलेशनशिप साइन है।
  • आप पार्टनर से असहमत भी हो सकते है
    जब एक हेल्दी रिलेशन की बात आती है तब यह जरूरी नहीं हो जाता है कि आपको हर बात पर आपको अपने पार्टनर के साथ सहमत होना है। हेल्दी रिलेशन की यही खासियत हो सकती है कि आप पार्टनर से असहमत भी हो सकते हैं लेकिन पार्टनर को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि उन्हें आपका ओपिनियन समझ आता है। उसे इस बात का भी पता है कि हर व्यक्ति का ओपिनियन या राय अलग होती है चाहे वे पार्टनर क्यों न हो।
  • आपको सुनता है
    एक अच्छे रिलेशनशिप में आपका पार्टनर आपको सुनता है उसे आपकी तकलीफ या आपकी खुशी में शामिल होकर खुशी मिलती है और आपको एक प्रॉपर समय देता है जो एक पार्टनर को देना जरूरी होता है। उसे पता होता है कि आपको क्या चाहिए। अब आपको उसकी जरूरत है। इसलिए आप जरूर पार्टनर को सुनिए बताते तो सब ही है लेकिन सुनना भी एक रिलेशनशिप में बहुत जरूरी है।
Green flags
Advertisment