Advertisment

Personal Hygiene Tips : अगर बीमारियों से रहना चाहते हो दूर तो इन 5 बातों का रखे ध्यान

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

पर्सनल हाइजीन टिप्स: अगर बीमारियों से रहना चाहते हो दूर तो इन 5 बातों का रखे ध्यान :


मुंह की सफाई

Advertisment

कोई भी व्यक्ति सबसे पहले आपकी स्माइल से ही इम्प्रेस होता है इसलिए अपने मुँह को साफ करना आपकी पर्सनल हाइजीन का हिस्सा ज़रूर होना चाहिए। हर रोज़ 2 टाइम ब्रश करे ऐसा करने से आपके दांत में कीड़े नहीं लगेंगे और आपकी स्माइल बेहद खूबसूरत लगेगी। अच्छे माउथवाश का इस्तेमाल करें ताकि आपके मुंह से बद्बू न आएं।

बार- बार हैंडवॉश करे

Advertisment

इस पूरे कॉरोनकाल में आपको एक लाइन हर जगह सुनने को मिली होगी और वो वाक्य है "बार-बार हाथ धोये "। किसी भी तरह के बैक्टीरिया से बचने के लिए थोड़ी देर में हाथ धोना बेहद आवश्यक है। आप हाथ साबुन या हैंडवॉश किसी भी चीज़ से धो सकते है।

प्राइवेट पार्ट की साफ़ सफाई का रखे ध्यान

Advertisment

महिलाओं को अपने प्राइवेट पार्ट के हाइजीन का ख़ास ध्यान रखना चाहिए। प्राइवेट पार्ट को पीछे से आगे की ओर नहीं धोना चाहिए, धोते समय आपके हाथों का मूवमेंट हमेशा आगे से पीछे की ओर होना चाहिए, ताकि इन्फेक्शन न फैले। इन बातो का ध्यान सिर्फ सेक्स के बाद ही नहीं बल्कि हमेशा रखना चाहिए।

पीरियड्स के दौरान ख़ास ध्यान रखे

Advertisment

पीरियड्स में हाइजीन का ध्यान न रखने से कई तरह की बीमारियां हो सकती है। अगर ठीक से साफ-सफाई न रखी जाए तो इंफेक्शन का खतरा हो सकता है। इन दिनों में अगर आप पर्सनल हाइजीन में लापरवाही करती है तो इससे बुखार, अनियमित पीरियड्स, खून ज्यादा आने के साथ ही प्रेगनेंसी में भी दिक्कतें हो सकती हैं।
Advertisment

पसीने की बदबू


कम नहाने के कारण आपके शरीर से पसीने की बदबू आने लगती है। पसीने की वजह से निकलने वाला केमिकल फेरामॉन्स को अगर समय- समय पर साफ न किया जाए, तो वह बदबू देने लगता हैं। इसके अलावा, गंदे कपड़े पहनने से भी बदबू आती है।
सेहत
Advertisment