Advertisment

गर्मी के मौसम में आप कहां कहां घूमने जा सकते हैं ?

author-image
Swati Bundela
New Update
मार्च के महीने से ही भारत में हर जगह गर्मी बढ़ने लगती है। ऐसे में हर कोई कहीं ना कहीं घूमने की सोचता है खास कर की ठंडी जगह पर। हम अक्सर कहां घूमने जाएं ये सोचते ही रह जाते हैं और फिर आखिर में जा ही नहीं पाते हैं। इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि गर्मी के मौसम में आप कहां कहां घूमने जा सकते हैं -

Advertisment

1. दार्जिलिंग



पश्चिम बंगाल का सबसे फेमस पर्यटक स्थल है दार्जिलिंग यहाँ का तापमान भी 25 डिग्री के आस पास रहता है। दार्जिलिंग का बॉर्डर बांग्लादेश, नेपाल और भूटान से जुड़ा हुआ है। दार्जिलिंग चाय उगाने के लिए काफी फेमस है और ये भारत का एक बहुत ही प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है।
Advertisment


2. तवांग



तवांग अरुणाचल प्रदेश में आता है और यह गर्मी के हिसाब से सबसे प्रसिद्ध स्थल है। ये इसकी खूबसूरती और ठंडक के लिए जाना जाता है। तवांग का तापमान बहुत कम रहता और 21 से ऊपर कम ही जाता है। ज्यादा ठंडा होने के कारण गर्मियों में यहाँ बहुत लोग घूमने जाते हैं।
Advertisment


3. रानीखेत



रानीखेत
Advertisment
उत्तराखंड में आता है और एक फेमस हिलस्टेशन है। यहां प्राकृतिक सुंदरता बहुत जयादा है और हवा बहुत ही ठंडी और शांत रहती है। रानीखेत का टेम्परेचर ज्यादातर हमेशा 5 से 21 के बीच ही रहता है। रानीखेत जंगलों और हिमालय पर्वत के बीच पड़ता है।

4. माउंट आबू

Advertisment


माउंट आबू राजस्थान के अंदर आता है और एक फेमस हिल स्टेशन है। गर्मियों के वक़्त यहाँ का टेम्परेचर 33 डिग्री के आस पास होता है। इस जगह के आस पास कई जगह हैं जहां कपल एन्जॉय कर सकते हैं और अच्छी अच्छी फोटोज ले सकते हैं जैसे कि सनसेट पॉइंट। हनीमून पॉइंट और निकी झील।

5. स्पीति घाटी



स्पीति घाटी हिमाचल प्रदेश के अंदर आता है। यह गर्मियों के हिसाब से एक फेमस टूरिज्म जगह है। सबसे खास बात है यहां का तापमान जो कि 14 डिग्री के आसपास रहता है। यह एक ऐसी जगह है जहाँ पूरे साल में सिर्फ 250 दिन ही धूप मिलती है। इसके कारण ये भारत की सबसे ठन्डे स्थानों में गिना जाता है।
एंटरटेनमेंट
Advertisment