उत्तराखंड CM ने कहा अधिक राशन के लिए 20 बच्चे अधिक पैदा करो

author-image
Swati Bundela
New Update
कोरोना वायरस महामारी के वक़्त ज्यादा राशन चाहिए है वो अधिक राशन के लिए 20 बच्चे अधिक पैदा करो -
Advertisment

कब, कैसे ओर क्या कहा अधिक राशन ओर अधिक बच्चे के बारे में ?


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री
Advertisment
तीरथ सिंह नैनीताल में एक कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कम बच्चे वालों की ज्यादा बच्चे वालों से तुलना की। तीरथ सिंह ने कहा कि" जिनके सिर्फ दो बच्चे हैं उनको 10 किलो ही राशन मिला जिनके 10 बच्चे हैं उनको 50 किलोग्राम मिला ओर जिनके 20 बच्चे हैं उनको 1 कुंटल मिला "।
Advertisment

इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि "इस में किसकी गलती है ? इसके लिए किसको दोषी ठहराया जाए ? अब आपको इससे जलन हो रही है जब समय था तब केवल दो ही क्यों पैदा किए ? 20 बच्चे क्यों नहीं करे ? " 
Advertisment

अमेरिका ने 200 वर्षों तक भारत पर राज किया - तीरथ सिंह


इसी भाषण में मुख्यमंत्री ने फिर कहा कि भारतीयों के ऊपर अमेरिका ने 200 वर्षों तक राज किया है। इन्होंने कहा कि " जब हम अमेरिका के गुलाम बन गए थे तो अमेरिका पूरी दुनिया पर राज कर रहा था। ऐसा कहा गया है कि सूरज कभी अस्त नहीं होता है। फिर भी आज अमेरिका कोरोना से संघर्ष कर रहा है "
Advertisment

इस से पहले रिप्पड जीन्स पर हुआ था बड़ा विवाद


मुख्यमंत्री ने कहा था कि आजकल की महिलाएं नंगे घुटने वाले रिप्पड जीन्स पहन कर बाहर घूंमती हैं। इस से बच्चों पर गलत असर पढता है क्योंकि बच्चे घर से ही सीखते हैं। इन्होंने कहा कि
Advertisment
" मुझे जीन्स से फर्क नहीं पढता है पर ये रिप्पड जीन्स पर में आपत्ति दिखाता हूँ "
इसको लेकर पूरे इंटरनेट पर लडकियां जान पूछकर रिप्पड जीन्स पहनकर फोटो ड़ाल रहीं थीं। चारों ओर मुख्यमंत्री की जमकर निंदा हुई थी ओर एक आंदोलन सा छिड़गया था।
Advertisment

 
उत्तराखंड CM