Advertisment

जानिये क्या है पोलीएमरी रिलेशनशिप

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

पोलीएमरी(Polyamory) क्या है ?


पोलीएमरी(Polyamory) Greek और Latin भाषा के दो शब्दों से मिलकर बना है। Poly (ग्रीक) और Amor (लैटिन)। poly का मतलब है एक या एक से ज्यादा वही Amor का मतलब है प्यार, लव। इस तरह पोलीएमरी (Polyamory) का मतलब होता है एक ही वक्त में एक से ज्यादा लोगो से प्यार करना।
Advertisment

यह एक ख़ास तरह का रिश्ता होता है जिसमे लड़का /लड़की दो या दो से ज्यादा लोगों के साथ रिलेशनशिप में रहते है और इस रिलेशनशिप में शामिल सभी लोगों को एक दूसरे के बारे में पता होता है। इसका मतलब अगर लड़की एक साथ 3 लड़को से प्यार करती है तो उनके  बॉयफ्रैंड्स को एक दूसरे से कोई प्रॉब्लम नहीं होती , तीनो के साथ लड़की का sexual relation भी होता है और इसके लिए किसी भी बॉयफ्रेंड को कोई आपत्ति नहीं होती।

24 साल की गरिमा तीन लड़कों से प्यार करती हैं और वो तीनों उसके बॉयफ़्रेंड हैं। ख़ास बात ये है कि गरिमा के तीनों बॉयफ़्रेंड्स एक-दूसरे को जानते हैं।

Advertisment

क्या इसमें सहमति (consent) की ज़रुरत है?


Polyamory रिश्तों में इससे जुड़े लोगों की आपसी सहमति होना सबसे ज्यादा ज़रूरी हैI सभी लोगों को पता होना चाहिए कि क्या चल रहा है और इसमें सभी की मंज़ूरी होनी चाहिएI Polyamory रिलेशनशिप में  ज़रूरी है सभी लोग आपस में खुल कर बातचीत करें, एक दूसरे पर विश्वास करें और एक दूसरे की इज़्ज़त करेंI
Advertisment

Polyamory जन्मजात प्रवृत्ति (Innate tendency) है या महज चॉइस?


इस बारे में विशेषज्ञों की अलग-अलग राय है। सेक्स, प्रेम और इंसानी इच्छाओं पर बात करने वाले प्रोजेक्ट 'एजेंट ऑफ़ इश्क़' की शुरुवात करने वाली पारोमिता वोहरा के मुताबिक़ सभी इंसानो में एक से ज़्यादा पार्टनर रखने की आदत जन्म से ही मौजूद होती है। ज्यादा लोगों से सम्बन्ध बनाने की इक्छा सब में होती है लेकिन समाज के डर से लोग खुदको बांध के रखते है। समाज के डर से कई लोग एक ही रिश्ते में ना चाहते हुए भी रहते है और अंदर से घुट - घुट के जीते है। इससे बेहतर Polyamory रिलेशनशिप होती है, क्योंकि ये रिश्ता सच्चाई पर टिका होता है।
Advertisment


Polyamory रिलेशनशिप गलत नहीं होती, ये हमारी खुदकी चॉइस है। आपकी मर्ज़ी है आप किसी एक के साथ रिलेशनशिप में रहे या Polyamory रिलेशनशिप में रहे।
Advertisment

पढ़िए : Long Distance Relationship में रहने के 5 बड़े फायदे
रिलेशनशिप Polyamory रिलेशनशिप
Advertisment