New Update
प्रेगनेंसी के लक्षण
प्रेगनेंसी के सबसे आम शुरुआती सिम्पटम्स कुछ इस प्रकार है :
- पीरियड्स मिस होना - अगर आप अपने चाइल्ड बिअरिंग इयर्स में हैं और आपको एक हफ्ते या उससे ज्यादा टाइम से पीरियड्स नहीं हुए है, तो आप प्रेगनेंट हो सकती हैं। हालांकि, यह सिम्पटम मिसलीडिंग भी हो सकता है अगर आपका इर्रेगुलर मेनस्ट्रुअल साइकिल है तो।
- टेंडर, ब्रैस्ट में सूजन- प्रेगनेंसी के शुरुआती हार्मोनल बदलाव होते है जिसकी वजह से आपकी ब्रैस्ट सेंसिटिव हो जाती है और इसके साथ - साथ आपके गले में भी खराश पैदा कर सकती है। कुछ हफ्तों के बाद ये प्रॉब्लम कम हो जाती है क्योंकि आपकी बॉडी हार्मोनल चैंजेस को एक्सेप्ट करना सीख जाती है।
- जी मिचलाना या उल्टी आना - मॉर्निंग सिकनेस, जो दिन या रात किसी भी टाइम हो सकती है, अक्सर आपके प्रेगनेंट होने के एक महीने बाद शुरू होती है। हालांकि, कुछ महिलाओं को पहले से ही जी मिचलाने लगता है और कुछ को कभी इसका अनुभव नहीं होता। जबकि प्रेगनेंसी के दौरान जी मिचलाने का रीज़न क्लियर नहीं है।
- सामान्य से ज्यादा बार पेशाब होना - आप नॉर्मल डेज से ज्यादा बार पेशाब आने लगता हैं। प्रेगनेंसी के दौरान आपकी बॉडी में ब्लड की मात्रा बढ़ जाती है, जिस वजह से आपकी किडनी में ज्यादा फ्लूइड बनता है और आपको बार - बार टॉयलेट जाना पड़ता है।
- थकान - प्रेगनेंसी के शुरुआती लक्षणों के बीच भी थकान ज्यादा होती है। अर्ली प्रेगनेंसी के दौरान, हार्मोन प्रोजेस्टेरोन का लेवल बढ़ जाता है जिससे आपको ज्यादा नींद आ सकती है।
पढ़िए : वजाइना से जुड़े मिथ और सच