'द फैमिली मैन' फेम प्रियामणि की मुस्तफा राज से शादी है इलीगल, पहली पत्नी का दावा

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

प्रियामणि और मुस्तफा की शादी है अवैध


"द फैमिली मैन" की एक्ट्रेस प्रियामणि के पति मुस्तफा राज की पहली पत्नी आयशा ने दोनों की शादी को इलीगल घोषित किया है। आयशा ने कहा, "मुस्तफा अभी भी मुझसे अलग नहीं हुआ है। मुस्तफा और प्रियामणि की शादी इलीगल है। हमने तलाक के लिए अर्जी भी नहीं दी थी और उसने घोषित कर दिया कि वह कुंवारा है।"
Advertisment

आयशा ने किया मामला दर्ज


मुस्तफा और आयशा के दो बच्चे हैं। वही आयशा ने मुस्तफा के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला भी दर्ज कराया है। दरअसल मुस्तफा और आयशा 2013 में एक दूसरे से अलग हो गए थे। वही मुस्तफा ने 2017 में प्रियामणि से शादी कर ली थी।
Advertisment

मुस्तफा ने किया इस बात को इनकार


वही मुस्तफा ने इस बात को मानने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि जबरजस्ती वसूली करने के लिए किया जा रहा है।
Advertisment


उन्होंने बताया कि "मेरे खिलाफ आरोप झूठे हैं। मैं आयशा को नियमित रूप से बच्चों के मेंटेनेंस का भुगतान कर देता हूं। वह बस मुझसे पैसे वसूलने की कोशिश कर रही है।" इसके अलावा उन्होंने यह भी सवाल किया कि "क्यों उसने आरोप लगाने के लिए तो लंबे समय तक का इंतजार किया, जिसमें घरेलू हिंसा भी शामिल है।"
Advertisment

आयशा का इस बात पर कहना है कि "दो बच्चों की मां होने के नाते, आप क्या कर सकती हैं? इससे सही ढंग से सुलझाने की कोशिश करते है, लेकिन जब बात नहीं बनती है, तो ऐसे कदम उठाने की जरूरत पर जाती है क्योंकि आप उस समय को नहीं खोना चाहते हैं जो वह मेरे खिलाफ इस्तेमाल कर रहे है।"

प्रियामणि कर चुकी है इन फिल्मों में काम

Advertisment

प्रियामणि साउथ की एक्ट्रेस है। जिन्होंने मनोज बाजपेयी के साथ वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' में काम किया है। इससे पहले, वह तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में दिखाई दी थी।
एंटरटेनमेंट न्यूज़