Advertisment

Skin Care: चेहरे पर कभी ना लगाएं है 5 चीजें, बुरे हो सकते हैं अंजाम

सर्दियों का मौसम आ रहा है और ऐसे में अपनी स्किन का ध्यान रखना बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है। ऐसे में चेहरे पर क्या लगाएं और क्या ना लगाएं यह एक अहम प्रश्न बन जाता है। आइए जानते हैं पांच चीजें जिन्हें नहीं लगाना चाहिए चेहरे पर, इस फ़ीचर्ड ब्लॉग के जरिए।

author-image
Aastha Dhillon
24 Dec 2022
Skin Care: चेहरे पर कभी ना लगाएं है 5 चीजें, बुरे हो सकते हैं अंजाम

Skincare

Skincare: सर्दियों का मौसम आ रहा है और ऐसे में अपनी स्किन का ध्यान रखना बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है। सर्दियों में त्वचा के रूखे-सूखे रहने का खतरा हमेशा बना रहता है। चेहरे की त्‍वचा, शरीर के बाकी अंगों की त्‍वचा के मुकाबले ज्‍यादा संवेदनशील होती है। चेहरे पर गलत चीज के इस्‍तेमाल से, त्‍वचा पर तुरंत र‍िएक्‍शन हो सकता है इसल‍िए आपको खास सावधानी बरतनी चाह‍िए।

Advertisment



ऐसे में चेहरे पर क्या लगाएं और क्या ना लगाएं यह एक अहम प्रश्न बन जाता है। तो आइए जानते हैं चाहे वह पांच चीजें जिन्हें नहीं लगाना चाहिए चेहरे पर, इस फ़ीचर्ड ब्लॉग के जरिए।

कभी ना इस्तेमाल करें इन चीजों का अपने चेहरे पर वरना हो सकते हैं बुरे अंजाम

1.गरम पानी (Hot Water)

Advertisment

चेहरे पर गरम पानी का इस्‍तेमाल करने से बचें। चेहरे पर सीधे गरम पानी के इस्‍तेमाल से चेहरे की नमी गुम हो सकती है ज‍िससे त्‍वचा ड्राई नजर आएगी। कई लोग ठंड के द‍िनों में चेहरे को गरम पानी से साफ कर लेते हैं, लेक‍िन आपको इससे बचना चाह‍िए। 

2.टूथपेस्‍ट‌ (Toothpaste)

Advertisment

टूथपेस्‍ट को ब्‍लैकहेड्स हटाने के ल‍िए इस्‍तेमाल क‍िया जाता है। चेहरे पर टूथपेस्‍ट लगाने से जलन और इंफेक्‍शन की समस्‍या हो सकती है। अगर आपकी त्‍वचा पर प‍िंपल्‍स हैं, तो लाल‍िमा और सूजन बढ़ सकती है।

3.बेक‍िंग सोडा (Baking Soda) 

बेक‍िंंग सोडा को Acne के इलाज में इस्‍तेमाल क‍िया जाता है। कई लोग घरेलू इलाज के रूप में इसे सही मानते हैं। बेक‍िंग सोडा का ज्‍यादा इस्तेमाल त्‍वचा में समस्‍याओं का कारण बन सकता है। इससे आपकी त्‍वचा का पीएच लेवल ब‍िगड़ सकता है।    

Advertisment

4.  नींबू का रस (Lemon Juice)

बहुत से लोग अपनी स्किन पर लेमन जूस अप्लाई करते हैं परंतु उन्हें इसका नुकसान नहीं पता। लेमन जूस के अंदर सिट्रिक एसिड मजबूत होता है जो कि हमारी त्वचा को इरिटेट कर सकता है तथा रैशेज भी कर सकता है। लेमन जूस यदि सर्दियों के समय लगाया जाए तो यह और भी हानिकारक बन जाता है।

Advertisment

5. एप्पल साइडर विनेगर

बहुत लोगों को लगता है कि एप्पल साइडर विनेगर एक उपाय जनक साधन है परंतु ऐसा नहीं है। इसमें भी कुछ प्रकार के एसिड मौजूद होते हैं जो न केवल आपकी स्किन को इरिटेट कर सकते हैं बल्कि हाइपरपिगमेंटेशन के कारण आपकी त्वचा के रंग को और डार्क बना सकते हैं। एप्पल साइडर विनेगर के कारण चेहरे पर निशान आने की भी चांसेस रहते हैं।

Advertisment
Advertisment