Advertisment

क्या प्यूबिक हेयर को शेव करना गलत है?

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

प्यूबिक हेयर को शेव करना क्यों गतल है ?


एक रिसर्च के मुताबिक़, 60 प्रतिशत औरते जो अपने प्यूबिक हेयर शेव करती हैं, in-grown hair जैसी समस्याओ से ग्रस्त रहती है। वजाइना के बाल शेव करने से एसटीआई या sexually transmitted diseases के चान्सेस बढ़ जाते है।
Advertisment

प्यूबिक हेयर रखने के फायदे :




  1. प्यूबिक हेयर से होती है प्रोटेक्शन



Advertisment

प्यूबिक हेयर बेक्टेरिया और फंगल इन्फेक्शन से प्रोटेक्शन देते है , वजाइना को Outer particles के डायरेक्ट कॉन्टैक्ट में आने से रोकता है। प्यूबिक हेयर हमारे आंखों की पलकों की तरह होता है ,जिस तरह पलके हमारी आंखों को धूल मिट्टी से बचाती है ठीक उसी तरह प्यूबिक हेयर भी बैक्टीरिया से बचाते है।


  1. फेरोमोन् को डिफ्यूज करते हैं



Advertisment

प्यूबिक हेयर फेरोमोन को होल्ड करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। जबकि यह सेक्‍स में काफी आकर्षक साबित होते हैं। फेरोमोन शरीर द्वारा उत्पादित गंध (smell) हैं, जो सेक्सुअल एक्टिविटी के लिए पार्टनर को अट्रैक्ट करती हैं। कुछ महिलाओं में यह सुगंध बहुत तेज होती है, जो दूसरों लोगों को भी महसूस होती है। जबकि प्‍यूबिक हेयर के कारण ये गंध ज्यादा बाहर नहीं आ पाती।


  1. घर्षण (Friction) को कम करता है



Advertisment

अगर प्यूबिक हेयर न हों तो आपको स्किन रिलेटेड कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। यह आपकी वजाइना को कपड़ों से होने वाले घर्षण या रैशिज़ से बचा कर रखते हैं। आपकी वजाइना के आसपास की त्‍वचा ज्‍यादा सेंसिटिव होती है ,जबकि प्‍यूबिक हेयर वहां रेशेस होने से बचाते हैं।


  1. स्किन को ड्राई होने से बचाता है



Advertisment

प्‍यूबिक हेयर reproductive organ के एरिया को गर्म और नम रखने के लिए भी जाना जाता हैं, जिसके बिना आपकी त्वचा सूख जाएगी और पसीने और नमी की कमी के कारण वहां रूखापन शुरू हो सकता है।  प्यूबिक हेयर ड्राईनेस से बचाता है। 
Advertisment


  1. बॉडी temperature नार्मल रखते है




आपकी बॉडी पर हेयर आपके बॉडी टेम्प्रेचर को नार्मल रखने में मदद करते है। आपके प्यूबिक हेयर, follicles की तरह काम करते हैं और इस हिस्से में पसीने के प्रॉसेस में हेल्प करते हैं। हेयर  gland hair strands के ज़रिये से बॉडी में ऑयल को रिलीज करने के लिए जिम्मेदार होते है। यह ऑयल फिर बालों की हेल्‍प से स्किन की सतह में जाते है, जहां यह धीरे-धीरे evaporates हो जाते है और इस तरह स्किन को शांत रखते है।

पढ़िए :क्या हैं वजाइना में दर्द होने के 5 कारण


 
सेहत प्यूबिक हेयर फायदे
Advertisment