New Update
वजाइना में दर्द होने के 5 कारण
इन्फेक्शन (infection)
वजाइना में इन्फेक्शन होने के कारण, उसमे सूजन आ जाती है। जिसके कारण, सेक्स और पेशाब (urine) करते वक्त जलन और दर्द महसूस होती है। यह इन्फेक्शन कई तरह के जीवाणु (bacteria) या यीस्ट से हो सकता है।
इसके अलावा, वजाइना में बेहद तेज जलन और दर्द का कारण यौन संचारित रोग (sexually transmitted diseases) भी हो सकते है।
क्या करें – वजाइना में साफ-सफाई का विशेष ध्यान दे। वजाइना को बिल्कुल भी कभी गीला न छोड़े, हमेशा नहाने के बाद किसी साफ और सूखे कपड़े से उसे पोछ ले। और अपने डॉक्टर की सलाह से दवाइयाँ ले।
यौन संचारित रोगों (sexually transmitted diseases) के लिए, विशेष दवाइयों का सेवन, डॉक्टर की निगरानी में करना होगा।
पेल्विक फ्लोर की परेशानी (Pelvic floor problems)
पेल्विक (pelvic) हिस्से में परेशानी होने के कारण, वजाइना में दर्द महसूस होता है। इस कारण, मल-मूत्र दोनों ही करते समय महिलाओ को बेहद दर्द झेलना पड़ता है।
क्या करें – पेल्विक फ्लोर में परेशानी आने के कई कारण हो सकते है। और इसमे बिल्कुल भी देरी न करें। अपने डॉक्टर से इस बारे में बात करें और दवाइयाँ लें।
वलवोंडाएनिया (Vulvodynia)
वजाइना में दर्द, खुजली, जलन वलवोंडाएनिया के ही लक्षण है। जिसके कारण सेक्स बेहद दर्दनाक क्रिया बन जाती है, और महिलायें हर वक्त असहज महसूस करती है।
क्या करें – ढीले व कॉटन के कपड़े पहनें। वजाइना को साफ और सूखा रखें।
एंडोमेट्रिओसिस (Endometriosis)
जब गर्भाशय की एक लाइनिंग से मिलते-जुलते टिशू (tissue), गर्भाशय के बाहर विकसित होने लगते है, उससे एंडोमेट्रिओसिस कहते है।
एंडोमेट्रिओसिस में पीरियड्स और सेक्स के वक्त में बेहद दर्द होता है। और कब्ज होने के साथ, शरीर काफ़ी थका हुआ रहता है।
क्या करें – समय पर ठीक से इलाज न करने पर, एंडोमेट्रिओसिस महिलाओ को माँ बनने के सुख से दूर कर देता है। जरूरत है, समय-समय पर शरीर की पूरी जांच कराते रहने की। एंडोमेट्रिओसिस से ऑपरेशन और हॉर्मोनल थेरपी के माध्यम से निजात पाया जा सकता है। कोशिश करे, अपने डॉक्टर के संपर्क में जल्द से जल्द आने की।
बर्थोलिन सिस्ट (Bartholin’s cyst)
बर्थोलिन सिस्ट में वजाइना के पास एक गांठ बन जाती है और सेक्स करने में बेहद दर्द होता है। इस सिस्ट के पक जाने पर चलने-फिरने तक में, बेहद दर्द होता है।
क्या करें – गर्म पानी खूब पीयें और गर्म पानी से ही नहाएँ। तकलीफ़ ज्यादा होने पर, डॉक्टर से परामर्श लें।
ये थे वजाइना में दर्द होने के 5 कारण