Advertisment

जानिए हमारे शरीर के निजी हिस्सों पर बालों के फायदे

author-image
Swati Bundela
New Update
जब हम प्यूबर्टी की उम्र से गुजरते हैं तब हम अपने आप में कुछ बदलाव देखते हैं उनमें से एक होता है शरीर के कुछ अंगों पर बालों का अचानक से उठना। यह हिस्से होते हैं हमारे अंडर आर्म और हमारे प्यूबिक पार्ट्स। आइये जानते हैं कि हमारे प्यूबिक पार्ट पर बालों ( pubic hairs) के फायदे-

Advertisment

प्युबिक पार्ट पर बालों (pubic hairs) के फायदे



1. फ्रिक्शन कम करना

Advertisment


क्यूबिक पार्ट्स पर बाल होने का सबसे बड़ा कारण है कि यह हमारे जेनिटल के एरिया को सेक्स के दौरान फ्रिक्शन से बचाए रखते हैं। कईल स्टडीज के द्वारा यह माना गया है कि प्यूबिक हेयर एक तरह से ड्राई लुब्रिकेंट के रुप में भी देखे जाते हैं।

2. बैक्टेरिया और बाकी पैथोजन से बचाव

Advertisment


जिस प्रकार से हमारी नाक में बालों का काम बाहर से आने वाली गंदगी को रोककर रखना है बिल्कुल उसी प्रकार से हमारे प्यूबिक हेयर भी हमारे नाजुक हिस्सों में बैक्टीरिया या कोई अन्य प्रदूषण जाने से रोकता है।



Advertisment
साथ ही प्यूबिक हेयर हमें कुछ इंफेक्शन से भी बचा सकते हैं जैसे



  • यीस्ट इंफेक्शन


  • STI( सेक्सुअल ट्रांसमिटेड इनफेक्शंस)


  • UTI (यूरिनरी ट्रांसमिस्टेड इंफेक्शन)


  • वेजिनीटीज


Advertisment


3. शरीर में  प्यूबर्टी का सिग्नल



प्यूबिक हेयर शरीर में प्यूबर्टी के समय आते हैं। जब हमारे शरीर के हिस्सों पर बाल आना शुरू होते हैं तब पता चल जाता है कि अब हम प्यूबर्टी की एज में है।
Advertisment


4. Pheromones का वितरण



ऐसा माना जाता है कि प्यूबिक हेयर के बीच में कई प्रकार के
Advertisment
pheromones का सेक्र्शन होता है जिस से हमारा मूड और व्यवहार दोनों ही अच्छा होता है।

5. पसीना, तेल और बैक्टेरिया से बचाव



पूरे शरीर की तरह हमारे प्यूबिक हेयर भी तेल, पसीना, बैक्टीरिया से हमारे निजी हिस्सों को बचाता है।



तो ये थे pubic hairs के फायदे।



अपने निजी हिस्सों के बालों को साफ करना या ना करना आपकी अपनी चॉइस होती है। साथ ही आप कभी भी यह ना सोचें कि यह आपको गंदा खराब बनाते हैं।
सेहत
Advertisment