Advertisment

बाथरूम जाते समय योनि में जलन महसूस होती है? जानें क्या है कारण

वजाइना महिलाओं के शरीर का एक अहम भाग है। ऐसे में वजाइना के अंदर यदि जलन या दर्द हो तो यह चिंता का विषय है। आइए जानते हैं इस ब्लॉग में कि क्या हो सकते हैं इस जलन के कारण।

author-image
Vaishali Garg
New Update
vaginal infection

Burning Feel While Peeing

Burning Feel While Peeing: महिलाओं के शरीर का सबसे संवेदनशील हिस्सा वजाइना होता है। इसमें किसी भी प्रकार का समस्या होना आम बात है। इसलिए महिलाओं को हाइजीन के ऊपर ध्यान देना बहुत जरूरी है। महिलाओं को नियमित रूप से अपने वजाइना की साफ सफाई पर ध्यान देना चाहिए । अगर किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है । उसे इग्नोर ना करें , तुरंत ही किसी डॉक्टर  से संपर्क करें ताकि आगे चलकर आपको और भी परेशानी का सामना ना करना पड़े। वजाइना के अंदर विभिन्न प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो सकती है। जैसे की जलन, खुजली , दर्द आदि। आइए जानते हैं कि किन कारणों की वजह से पेशाब करने के दौरान Vagina के अंदर दर्द खुजली का सामना करना पड़ जाता है।

Advertisment

क्या आप भी महसूस कर रहे हैं पेशाब करते समय जलन, जानिए कारण

1. वजाइनल इन्फेक्शन

Advertisment

वजाइनल इंफेक्शन से संक्रमित महिलाओं को पेशाब करने के दौरान दर्द और जलन का अनुभव हो सकता है। वजाइनल इन्फेक्शन से डिसुरिया नामक बीमारी का सामना करना पड़ सकता है इसलिए जल्द ही डॉक्टर से संपर्क करें । इसका सुचारू रूप से इलाज करवाएं।





Advertisment



2.यूरिनरी ट्रैक्ट इनफेक्शन

यूटीआई के कारण भी हमें पेशाब करते समय जलन और दर्द का अनुभव होता है। जब बैक्टीरिया पेशाब के संपर्क में आता है तो उस वक्त हमें जलन का अनुभव होता है। इस तरह के संक्रमण से निपटने के लिए तुरंत ही डॉक्टर को संपर्क करें।

Advertisment

3. यीस्ट इंफेक्शन

यीस्ट इंफेक्शन (Yeast Infection) से महिलाओ के  पेशाब करने समय  विभिन्न प्रकार की समस्याएं उत्पन हो जाती है जैसे की जलन, सूजन, रेडनेस और व्हाइट डिस्चार्ज  आदि । यीस्ट इंफेक्शन वजाइना के अंदर और बाहर के सतह पे नुकसान पहुंचा सकता है । कभी कभी सूजन के बाद बहुत दर्द का सामना करना पड़ता हैं।

4.वजाइना का सूखा होना

कभी-कभी महिलाओं के वजाइनल पार्ट सूखा पड़ जाता है। इसकी वजह से उन्हें पेशाब करने के दौरान दर्द और जलन का अनुभव होता है। यह हारमोंस की कमी की वजह से होता है इसलिए ऐसे क्रिया होने पर तुरंत ही डॉक्टर को संपर्क करें।

vagina Infection Burning Peeing
Advertisment