Advertisment

Painful Sex: जानिए क्या है दर्दनाक सेक्स के 5 बडे़ कारण

क्या आपने कभी दर्दभरे सेक्स का अनुभव किया है? अगर आप सेक्स के दौरान बेहद दर्द, जलन, महसूस करने की शिकायत करती हैं। यह प्रॉब्लम सेक्स के लिए नफरत पैदा करने लगती है। आइए समझते हैं दर्द के पीछे के कारण हैल्थ संबंधी ब्लॉग में

author-image
Aastha Dhillon
एडिट
New Update
sex myth

Painful Sex

Painful Sex:  क्या आपने कभी दर्दभरे सेक्स का अनुभव किया है?, तब भी जब आप लुब्रिकेंट का इस्तमाल किया हों?  अगर आप सेक्स के दौरान बेहद दर्द, जलन, महसूस करने की शिकायत करती हैं, तो यह भी एक बड़ी समस्या हो सकती है। यह आपके सेक्स pleasure को कम करती है। यह प्रॉब्लम सेक्स के लिए नफरत पैदा करने लगती है। आइए समझते हैं दर्द के पीछे के कारण हैल्थ संबंधी ब्लॉग में।

Advertisment

क्या कर रही है पेनफुल सेक्स का एक्सपीरियंस, जानिए कारण



1.एस्ट्रोजेन का निचला स्तर : 

Advertisment

विशेष रूप से Post Menopause महिलाओं को estrogen में कमी का अनुभव हो सकता है, । इस मामले में, सेक्स अक्सर दर्द का कारण बन सकता है, जिससे जलन और जलन हो सकती है।

2.Endometriosis

एंडोमेट्रियोसिस तब होता है जब tissues जो आपके uterus के अंदर होता है, आपके युटेरस से बाहर निकलने लगता है। लक्षण ऐसे तरीकों से प्रकट हो सकते हैं जिससे प्रॉब्लम को सोल्व करना मुश्किल हो जाता है। उदाहरण के लिए, लक्षणों में पेट की ख़राबी, दस्त या कब्ज, ऊपरी शरीर में दर्द,  frequent urination शामिल हो सकता है। इन लक्षणों  को अक्सर अन्य स्थितियों के लिए गलत माना जाता है, जैसे कि इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम, mental disorder या अल्सर।

Advertisment

3.ल्यूब्रिकेंट नहीं बनने का कारण

महिलाओं की वेजाइना में एक liquid पदार्थ होता है, जो सेक्‍स को सहज और आसान बनाता है। इस लिक्विड को ल्यूब्रिकेंट ( lubricants)कहते हैं। महिलाओं में कई बार स्ट्रेस और थकान के कारण ल्यूब्रिकेंट नहीं बनता या फिर बहुत ही कम मात्रा में बनता है। इस कारण सेक्स में परेशानी होती है, जो दर्द का कारण बन सकता है। इस समस्या से आप निजात पा सकते हैं बाजार में बहुत प्रकार के Sex lubricants अवेलेबल है उन्हें यूज करके।

4.तनाव और थकान से भी हो सकता है दर्द

Advertisment

सेक्स के दौरान होने वाले दर्द के पीछे कई बार तनाव और थकान कारण हो सकती है। आप सोच रहे होंगे कि सेक्स से तो स्ट्रेस दूर होता है, तो फिर इसकी वजह से दर्द कैसे हो सकता है? दरअसल, कभी-कभी तनाव की वजह से वेजाइना की मांसपेशियां लचीली नहीं होती हैं, जिसकी वजह से सेक्स करने में परेशानी हो सकती है। वहीं, जब आप स्ट्रेस फ्री रहती हैं, तो वजाइना की मांसपेशि‍यां भी र‍िलैक्‍स होती हैं, जिसकी वजह से दर्द का अनुभव नहीं होता।

5.एस्ट्रोजन हार्मोन का कम होना

जब estrogen hormone कम होने लगता है तब महिलाओं के वेजाइना में बदलाव आने लगता है और vaginal opening पतली हो जाती है और natural lubricants की मात्रा भी कम होने लगती है।

sex lubricants Uterus hormone Sex lubricants frequent urination post menopause Painful Sex
Advertisment