Advertisment

ये 5 बातें बनाती हैं आपके रिलेशनशिप को और भी खूबसूरत और मजबूत

author-image
Swati Bundela
एडिट
New Update
एक अच्छे और खूबसूरत रिलेशनशिप की चाह हर किसी को होती है। जिस किसी को भी नया नया प्यार होता है वो यही चाहता है कि किस तरह से वो इस रिश्ते को और अपना पार्टनर को खुशियों से भर दें। मगर काफी कम लोग ही ये जान पाते हैं कि उनका रिश्ता कितना मजबूत, हेल्दी और खूबसूरत है। वैसे, ये जानना इतना मुश्किल भी नही ज़रूरत है तो बस कुछ हिंट्स को समझने की, उन्हें पहचानने की। आइयें हम आपको बताते हैं लीज़ा मंगलदास द्वारा बताए गए कुछ हिंट्स के बारे में जिससे आपको पता लग पाए कि आप एक बेहद खूबसूरत रिलेशनशिप में हैं। relationship advice in hindi

Advertisment

1. जब आप दोनों एक-दूसरे के साथ बिल्कुल रियल (real) हो।



अक्सर हम दिखावा उन्हीं लोगों के सामने करते हैं जिन्हें हम अपना नही मानते या कुछ साबित करना चाहते हैं। लेकिन, अगर आप अपने पार्टनर के साथ बिल्कुल Honest और वास्तविकता के साथ रहते हैं तो ये आपके रिलेशनशिप के लिए एक प्लस प्वॉइंट है।

Advertisment

2. भरोसा



भरोसे के बिना रिश्ते में शक पैदा हो जाता है और धीरे धीरे वो ज़हर का काम करने लगता है। अगर आप या आपके पार्टनर को किसी बात के लिए बार-बार सफाई देनी पड़ रही है। ऐसे में समझ लें कि रिश्ते की कड़ी कमज़ोर हो रही है। अगर आप दोनों का भरोसा एक-दूसरे पर मजबूत है और शक की कोई जगह नही है तो फिर समझिए आप एक अच्छे पार्टनर है।

Advertisment

3. आज़ादी 



लीज़ा मंगलदास के अनुसार रिश्ते में आजादी बहुत मायने रखती है। एक-दूसरे को दिल में कैद रखना तो हर कोई चाहता है और रखना भी चाहिए लेकिन रियल वर्ल्ड में थोड़ी जगह दें। भले आप दोनों का एक-दूसरे पर कितना भी हक़ हो लेकिन ज़रूरी है कि आप अपने पार्टनर की पर्सनल आजादी पर अटैक ना करें। अगर आपका पार्टनर आपको अपना समय व्यतित करने का मौका देता हैं, हर मिनट का हिसाब नही मागंता तो इसका मतलब आपका रिलेशनशिप एक मजबूत रिलेशनशिप है।

Advertisment

4.एक-दूसरे का साथ देना



अगर आपका पार्टनर आपकी खुशी, दुख,परेशानी और बड़े-बड़े फैसले लेने में मदद करता है, आपको और आपके लिए हुए फैसलों के सराहता है, आपको कंफ्यूजिंग सिचुएशन में बेस्ट आई़डिया देता है और आपको बिना जज किये आपकी गलतियों को सुधारने में मदद करता है...then Girl, you got the best one. क्योंकि आजकल ऐसे पार्टनर्स का मिलना बहोत मुश्किल है। वैसे ये बेहद नॉर्मल काम है जो हर पार्टनर को करना ही चाहिए।

Advertisment

5. सम्मान



आपका पार्टनर आपसे बहुत प्यार करता है इसका मतलब यह नहीं कि आप सम्मान करना छोड़ दें। क्योंकि प्यार में सबकुछ माफ नहीं किया जा सकता है। हर रिश्ता और व्यक्ति सम्मान चाहता है। इसलिए अगर रिश्ते की कद्र या सम्मान है तो वो रिश्ता और वो पार्टनर काफी खुश रहते हैं।



पढ़िये-Long Distance Relationship में रहने के 5 बड़े फायदे
रिलेशनशिप relationship advice hindi
Advertisment