New Update
किसी खास के साथ रिलेशनशिप का समय काफी स्पैशल होता है और अगर आपको एक-दूसरे का साथ अच्छा लगता है तो इस रिश्ते को कुछ छोटे-मोटे बातों की वजह से खराब करना सही नहीं होगा। आपको एक-दूसरे को प्यार करने के साथ ही एक-दूसरे के साथ भरोसे और दोस्ती का रिश्ता भी मजबूत करना चाहिये। तो आइए जानते हैं कुछ रिलेशनशिप की गलतियाँ के बारे में जो हम अक्सर कर बैठते हैं और कैसे इन्हें सुधारा जाए।
कई बार आपका पास्ट चाहें जो भी रहा हो लेकिन आपको उसे आपके प्रेजेंट रिलेशनशिप पर हावी नहीं होने देना चाहिए। अगर आप अपने पार्टनर पर बहुत ज्यादा शक करते हैं और बार-बार उनसे झगड़ा करते हैं तो आपकी यह गलती आपके रिलेशनशिप को बेहद नुकसान पहुँचा सकती है।
आपको अपने पार्टनर पर भरोसा करना सीखना होगा, जो किसी भी कामयाब रिलेशनशिप का बेहद जरूरी हिस्सा है। इसके साथ ही महिलाओं की अक्सर पुरुषों से यह शिकायत होती है की वे उनकी बातों को अनसुना या इग्नोर कर देते हैं। ऐसा करने से जरुर बचना चाहिये क्योंकि आजकल की महिलाएं आत्मनिर्भर होती हैं और वे भी आपसे भी उतना ही अटेंशन चाहती हैं जितना आप उनसे चाहते हैं।
आप अगर अपने पार्टनर को कंट्रोल करने की कोशिश करते हैं तो इससे उन्हें रिश्ते में घुटन महसूस होने लगती है। हर किसी को अपना पर्सनल स्पेस रखने का अधिकार होता है अगर आप पार्टनर को कंट्रोल करने की कोशिश करते हैं तो यह आपके रिश्ते के लिए बेहद नुकसानदायक होता है।
आजकल हर कोई आत्मनिर्भर है और हम सभी को अपने पर्सनल स्पेस जरूर चाहिये होता है, इसलिए अगर आप कण्ट्रोल करने की कोशिश करते हैं मतलब आप अपने पार्टनर पर भरोसा नहीं कर सकते। इसलिए इससे बचना चाहिये।
कई लोग रिश्ते कि शुरुआत में तो अटेंशन, प्यार और समय अपने पार्टनर को देते हैं लेकिन धीरे-धीरे उनके बीच चीजें बदलती चली जाती हैं। धीरे-धीरे हम अपने पार्टनर को सपोर्ट कम और उनकी गलतियाँ ज्यादा निकलने लग जाते हैं, लेकिन इससे जरुर बचना चाहिये।
साथ ही रिश्ता जैसे-जैसै पुराना होता है, हम अपने काम, दोस्त और रुचि को ज्यादा समय देने लगते हैं और पार्टनर को कम। यह एक कॉमन गलती है अपने पार्टनर को फ़ॉर granted लेने की। इसलिए यह याद रखें की सब कामों के साथ-साथ अपने साथी के साथ क्वालिटी टाईम से समझौता बिल्कुल ना करें।
कई बार ये देखा गया है की हम अपने पार्टनर से compete करने लगते हैं अपनी सैलरी या सक्सेस (success) को लेकर। ऐसे में रिलेशनशिप बेहद टाॅक्सिक हो जाती है। यह याद रखें की आपका रिश्ता एक-दूसरे को प्यार और हर हालात में सपोर्ट करने का है, तभी आपका रिश्ता हैल्दी रह पाएगा।
और पढ़ें: टॉक्सिक रिलेशनशिप के इन 10 लक्षणों को ना करें अनदेखा
अपने पार्टनर के प्रति ज्यादा Insecure नहीं होना चाहिये।
कई बार आपका पास्ट चाहें जो भी रहा हो लेकिन आपको उसे आपके प्रेजेंट रिलेशनशिप पर हावी नहीं होने देना चाहिए। अगर आप अपने पार्टनर पर बहुत ज्यादा शक करते हैं और बार-बार उनसे झगड़ा करते हैं तो आपकी यह गलती आपके रिलेशनशिप को बेहद नुकसान पहुँचा सकती है।
आपको अपने पार्टनर पर भरोसा करना सीखना होगा, जो किसी भी कामयाब रिलेशनशिप का बेहद जरूरी हिस्सा है। इसके साथ ही महिलाओं की अक्सर पुरुषों से यह शिकायत होती है की वे उनकी बातों को अनसुना या इग्नोर कर देते हैं। ऐसा करने से जरुर बचना चाहिये क्योंकि आजकल की महिलाएं आत्मनिर्भर होती हैं और वे भी आपसे भी उतना ही अटेंशन चाहती हैं जितना आप उनसे चाहते हैं।
अपने पार्टनर को कंट्रोल करने की कोशिश ना करें।
आप अगर अपने पार्टनर को कंट्रोल करने की कोशिश करते हैं तो इससे उन्हें रिश्ते में घुटन महसूस होने लगती है। हर किसी को अपना पर्सनल स्पेस रखने का अधिकार होता है अगर आप पार्टनर को कंट्रोल करने की कोशिश करते हैं तो यह आपके रिश्ते के लिए बेहद नुकसानदायक होता है।
आजकल हर कोई आत्मनिर्भर है और हम सभी को अपने पर्सनल स्पेस जरूर चाहिये होता है, इसलिए अगर आप कण्ट्रोल करने की कोशिश करते हैं मतलब आप अपने पार्टनर पर भरोसा नहीं कर सकते। इसलिए इससे बचना चाहिये।
अपने पार्टनर को सपोर्ट करें, उनकी गलतियाँ ना निकालें।
कई लोग रिश्ते कि शुरुआत में तो अटेंशन, प्यार और समय अपने पार्टनर को देते हैं लेकिन धीरे-धीरे उनके बीच चीजें बदलती चली जाती हैं। धीरे-धीरे हम अपने पार्टनर को सपोर्ट कम और उनकी गलतियाँ ज्यादा निकलने लग जाते हैं, लेकिन इससे जरुर बचना चाहिये।
साथ ही रिश्ता जैसे-जैसै पुराना होता है, हम अपने काम, दोस्त और रुचि को ज्यादा समय देने लगते हैं और पार्टनर को कम। यह एक कॉमन गलती है अपने पार्टनर को फ़ॉर granted लेने की। इसलिए यह याद रखें की सब कामों के साथ-साथ अपने साथी के साथ क्वालिटी टाईम से समझौता बिल्कुल ना करें।
एक-दूसरे से competition की भावना रखना बेहद गलत है।
कई बार ये देखा गया है की हम अपने पार्टनर से compete करने लगते हैं अपनी सैलरी या सक्सेस (success) को लेकर। ऐसे में रिलेशनशिप बेहद टाॅक्सिक हो जाती है। यह याद रखें की आपका रिश्ता एक-दूसरे को प्यार और हर हालात में सपोर्ट करने का है, तभी आपका रिश्ता हैल्दी रह पाएगा।
और पढ़ें: टॉक्सिक रिलेशनशिप के इन 10 लक्षणों को ना करें अनदेखा