New Update
-जिम्मेदारियों का ज्यादा बोझ उठाना या उनसे दबे रहना
जिम्मेदारियां उठाना अच्छी बात है, लेकिन जिम्मेदारी उठाते हुए आपको अपने रिलेशनशिप पर भी फोकस करना चाहिए। अगर आप अपनी जिम्मेदारियों में ही बिजी रहते हैं , तो तय है कि आपका रिलेशन पार्टनर से सही नहीं रहेगा। एक दूसरे के बीच में दूरियां आने या बोरियत का बहुत बड़ा कारण आपका अपने पार्टनर को समय न देना होता है।
-अकेले समय न बिताने देना या पर्सनल स्पेस न देना
किसी की जिंदगी में बहुत ज्यादा दखल देना कभी भी सही नहीं होता। भले ही वो रिश्ता पति-पत्नी का हो या गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड का। एक दूसरे को स्पेस देना बहुत जरूरी है। दोनों की अपनी अलग-अलग जरूरतें होती हैं, अलग फैमिलीज के साथ समय गुजारने का मन होता है और कई बार पर्सनल रीजन भी होते हैं। ऐसे में कभी भी किसी की आजादी पर बंदिश न लगाएं।
-प्यार को जाहिर न करना
आप अपने पार्टनर को प्यार करते हैं, लेकिन उसे एक्सप्रेस नहीं करते तो एक समय बाद आपका पार्टनर आपसे बोर होने लगेगा। आपका रोमांटिक न होना भी रिश्ते में बोरियत लाता है।
-सिर्फ फिजिकल रिलेशनशिप तक रिश्ते को सिमित कर देना
बहुत सारे पति-पत्नी और लवर्स के बीच रिश्ते इसलिए उबाऊ होते हैं, क्योंकि उनका रिलेशन एक समय के बाद आकर केवल फिजिकल रिलेशनशिप पर रुक जाता है। ये रिश्ते में बोरियत का बड़ा कारण होता है।
-हमेशा सीरियस बने रहना
सीरियस होना अच्छी बात है, लेकिन कई बार ये गंभीरता आपके रिलेशनशिप में बोरियत भी लाती है। यदि आप लाइट मूड में नहीं रहेंगे तो रिलेशन में तनाव बढ़ेगा और धीरे-धीरे दूरियां भी बढ़ेंगी। इसलिए घर में खुशनुमा माहौल बनाए रखने के लिए अपने पति-पत्नी के बीच दोस्ताना रिलेशन होना चाहिए. हंसी-मजाक चलते रहना चाहिए।
पढ़िए- इन 7 तरीकों से अपनी Sex Life को और बेहतर बनाएँ