New Update
1. दही और नींबू
जब आपको डैंड्रफ हो रहा हो तब बिना तेल डाले बालों में दही और नींबू का पेस्ट लगाएं। इसके लिए आप आधी कटोरी दही में एक नींबू मिलालें और या फिर अपने बालों के हिसाब से दही लेलें। इसके बाद इसको मिक्स करके अच्छे से बालों कि जड़ों में और नीचे के बालों में लगा लें। इसको आधे घंटे के लिए लगाकर रखें और फिर शैम्पू करके धो लें।
2. नारियल तेल और कपूर
कपूर डैंड्रफ हटाने के लिए बहुत फायदेमंद होता है। अगर आप नारियल के तेल में कपूर नहीं मिलाना चाहते हैं तो जो भी तेल आप लगाते हों उस में कपूर मिलाकर लगाएं। इसको आप बाल धोने की एक रात पहले लगा सकते हैं। इसके बाद सुबह उठकर इसको धो लें।
3. एलोवेरा
अगर डैंड्रफ और खुजली के कारण आपने बहुत खुजली कर ली है तो कुछ भी तेज चीज़ लगाने की जगह पर आप एलोवेरा लगाएं। इस से आपकी स्किन को आराम मिलेगा और वो रिपेयर होगी। इसके लिए आप घर पर लगा या फिर बाजार से लेकर कोई भी एलोवेरा जेल इस्तेमाल कर सकते हैं। एलोवेरा में एंटीफंगल प्रॉपर्टीज भी होती हैं जिस से आपकी स्किन के जर्म्स भी मर जाते हैं।
4. दही और शहद
सही आपकी स्किन के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है इस में एन्टीबैक्टेरिल प्रॉपर्टीज भी होती हैं। इस में अगर आप शहद मिलाकर लगाते हैं तो आपकी सर की ड्राई स्किन को पोषण मिलेगा और वो रिपेयर होगी।