Advertisment

Remedies for Dark Circles : डार्क सर्कल्स कम करने के घरेलू नुस्खे

author-image
Swati Bundela
New Update
डार्क सर्किल एक ऐसी समस्या है जिस से आजकल हर कोई जूझ रहा है इसका कारण है फ़ोन और लैपटॉप का ज्यादा इस्तेमाल। डार्क सर्कल यानि आखों के चारों तरफ काले घेरे होना। ऐसा नींद न मिलने के कारण या फिर आँखों पर प्रेशर पड़ने के कारण होता है। आज के समय में लोगों के चेहरे पर बहुत ही आसानी से डार्क सर्कल्स देखने को मिल जाते हैं। हर कोई अपने दिन के कामों में इतना व्यस्त है कि उसे समझ ही नहीं आता कि वह अपने डार्क सर्कल्स का इलाज करे या काम। इसलिए आज हम आपको बतांएगे डार्क सर्कल्स कम करने के घरेलू नुस्खे -

Advertisment

1. ककड़ी



आपने हमेशा से डार्क सर्कल के लिए लोगों को ककड़ी की सलाह देते देखा होगा। ककड़ी ठंडी होती है जिसके कारण से आँखों को तुरंत आराम मिल जाता है। इसके लिए आप ककड़ी को काटकर इसकी दो स्लाइस कर लें और अपनी आँख पर रख लें। ऐसा अधिकतर लोग सोते वक़्त या फिर जब उनके फेस पर मास्क लगा होता है तब करते हैं।
Advertisment


2. आलू



Advertisment
आलू का रस स्पॉट और पिगमेंटेशन कम करने में मददगार रहता है। इसके लिए आप आलू की डायरेक्ट स्लाइस लगाएं या फिर इसका रस निकाल कर रख लें और कॉटन की मदद से लगा लें।

3. आइस क्यूब

Advertisment


आइस क्यूब लगाने से स्किन रिलैक्स हो जाती है और एकिन के पोर्स भी कम होते हैं। इसके लिए आप रात को या फिर सुबह किसी भी टाइम आइस को फेस पर लगाएं।

4. ग्रीन टी बैग

Advertisment


अगर आप ग्रीन टी पीते हैं तो ये आपके लिए अच्छा है। ग्रीन टी को पीने के बाद उसके बैग को फ्रिज में जमने के लिए रख दें और उसके बाद आँखों के नीचे रखें। इस से आपको ठंडा ठंडा और रिलैक्सिंग लगेगा। इस से थकी हुई आँखों से तुर्रंत आराम मिल जाता है।

5. विटामिन E



आँखों के लिए विटामिन E के कैप्सूल भी असरदार होते हैं। इसको आप डायरेक्टली भी लगा सकते हैं या फिर किसी क्रीम में मिलाकर लग लें और थोड़ा मसाज कर लें। इसको आप सोते वक़्त कर सकते हैं ताकि इस से आपको आराम लगेगा और डार्क सर्कल कम हो जायेंगे।
सेहत
Advertisment