New Update
पसीने की बदबू को कैसे दूर करे ? अपनाये ये 5 घरेलु नुस्खे
1.बेकिंग सोडा और नींबू के रस का तैयार करे पेस्ट
पसीने की बदबू को दूर करने के लिए एक आसान और बेस्ट तरीका है बेकिंग सोडा का यूज़। यह पसीने सोखता है साथ ही बैक्टीरिया को भी खत्म कर देता है। बेकिंग सोडा में नींबू का रस मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर इसे अपने अंडरआर्म्स पर लगाएं। अगर आपके पास नींबू नहीं है तो इसमे पानी मिलाकर भी पेस्ट तैयार किया जा सकता है।
2.आलू भी ही सही उपाय
आप बस एक आलू की स्लाइस लें और उसे अंडर आर्म्स पर रब करें। कुछ देर के लिए उसे ऐसे ही छोड़ दें और बाद में नहा लें। यह नुस्खा जितना आसान है, उतना ही कारगर भी।
3. गुलाब जल का इस्तेमाल करे
पसीने की बदबू से छुटकारा पाने के लिए गुलाब जल एक अच्छा उपाय हो सकता है। इसके लिए आप गुलाब जल को नहाने के पानी में मिलाएं। यह आपको ठंडक तो पहुंचाएगा ही, साथ ही इसके वजह से आपके शरीर से पूरा दिन एक अच्छी खुशबू आएगी।
4.सेब का सिरका भी हा कारगर
सेब के सिरके का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि यह शरीर के पीएच लेवल को मेंटेन करने का काम करता है और जब बॉडी का पीएच लेवल बना रहता है तो आपके शरीर से बदबू नहीं आती। जब आप नहाने जाएं तो उस पानी में एक कप सेब का सिरका डालें और फिर उस पानी से नहा लें।
5. टमाटर का रस
टमाटर में नैचुरल एंटी सेप्टिक गुण होते हैं जो बदबू पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म कर सकते हैं। टमाटर को निचोड़कर दो कप रस तैयार करें। फिर इसे एक बाल्टी पानी में मिलाएं। इस पानी से नहा लें।