/hindi/media/post_banners/5mbXqAWTk3TiuACJ0tjA.jpg)
सुष्मिता सेन की बेटी, रेनी सेन ने हाल ही में अपनी शॉर्ट फिल्म के द्वारा एक्टिंग में डेब्यू किया है। यह फिल्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। रेनी सेन ने अपने एक्टिंग डेब्यु पर सुष्मिता के बॉयफ्रेंड रोहमन अंकल के रिएक्शन के बारे में बताते हुए बहुत कुछ कहा।
सुष्मिता सेन की बेटी रेनी सेन ने फिल्म सूत्ताबाज़ी से अपने एक्टिंग डेब्यू के बाद एक इंटरव्यू में कहा कि अपनी मेरिट पर काम मिलने के कारण मैं रात को चैन से सो पाती हूं क्योंकि अगर इसमें किसी भी प्रकार से मेरी मां मदद करती तो यह मेरी नहीं बल्कि उनकी सफलता होती।
इंटरव्यू में रेनी सेन ने बताया कि उनकी फिल्म सूत्ताबाजी देखते वक्त उनकी मां सुष्मिता सेन की आंखों में आंसू थे और फिल्म में स्मोकिंग करने के बावजूद भी वह उनके साथ काफी सपोर्टिव थीं।
सुष्मिता ने 2000 में रेनी सेन को एडॉप्ट किया था और 2010 में उनकी छोटी बेटी अलिसाह को।
रेनी की फिल्म पर फैमिली का रिएक्शन बताते हुए रेनी ने कहा कि उनकी बहन अलिसाह ने उनसे कहा ," मेरी बहन बड़ी हो रही है , मैं आपके लिए बहुत खुश हूं।" पर असल में उसका हर चीज पर काफी ही बैलेंस व्यू होता है। वो न ज्यादा एक्साइटेड होती है और न ही ज्यादा disappoint।
अलिसाह की ही तरह रोहमन अंकल ने भी कुछ ज्यादा नहीं कहा। वह अक्सर कुछ ज्यादा बोलते नहीं हैं पर जब बोलते हैं तो बहुत ही अच्छा और समझदारी वाली बात बोलते हैं। वो भी मेरे लिए काफी खुश हैं।
इंटरव्यू में रेनी ने कहा कि उसे अपने करियर के शुरुआती 10 साल खूब मेहनत करनी होगी और खुद काम मांगना होगा। मान्यताओं के विपरीत , रेनी को उनके डेब्यू के बाद अभी कोई भी फिल्म ऑफर नहीं आया है।
रेनी सेन की एक्टिंग डेब्यू
सुष्मिता सेन की बेटी रेनी सेन ने फिल्म सूत्ताबाज़ी से अपने एक्टिंग डेब्यू के बाद एक इंटरव्यू में कहा कि अपनी मेरिट पर काम मिलने के कारण मैं रात को चैन से सो पाती हूं क्योंकि अगर इसमें किसी भी प्रकार से मेरी मां मदद करती तो यह मेरी नहीं बल्कि उनकी सफलता होती।
इंटरव्यू में रेनी सेन ने बताया कि उनकी फिल्म सूत्ताबाजी देखते वक्त उनकी मां सुष्मिता सेन की आंखों में आंसू थे और फिल्म में स्मोकिंग करने के बावजूद भी वह उनके साथ काफी सपोर्टिव थीं।
सुष्मिता ने 2000 में रेनी सेन को एडॉप्ट किया था और 2010 में उनकी छोटी बेटी अलिसाह को।
रेनी सेन के एक्टिंग डेब्यू पर रोहमन का रिएक्शन
रेनी की फिल्म पर फैमिली का रिएक्शन बताते हुए रेनी ने कहा कि उनकी बहन अलिसाह ने उनसे कहा ," मेरी बहन बड़ी हो रही है , मैं आपके लिए बहुत खुश हूं।" पर असल में उसका हर चीज पर काफी ही बैलेंस व्यू होता है। वो न ज्यादा एक्साइटेड होती है और न ही ज्यादा disappoint।
अलिसाह की ही तरह रोहमन अंकल ने भी कुछ ज्यादा नहीं कहा। वह अक्सर कुछ ज्यादा बोलते नहीं हैं पर जब बोलते हैं तो बहुत ही अच्छा और समझदारी वाली बात बोलते हैं। वो भी मेरे लिए काफी खुश हैं।
रेनी को करनी है खूब मेहनत
इंटरव्यू में रेनी ने कहा कि उसे अपने करियर के शुरुआती 10 साल खूब मेहनत करनी होगी और खुद काम मांगना होगा। मान्यताओं के विपरीत , रेनी को उनके डेब्यू के बाद अभी कोई भी फिल्म ऑफर नहीं आया है।