Advertisment

रेनी सेन ने अपने एक्टिंग डेब्यू पर सुष्मिता के बॉयफ्रेंड `रोहमन` का रिएक्शन बताया

author image
Swati Bundela
21 Jun 2021
रेनी सेन ने अपने एक्टिंग डेब्यू पर सुष्मिता के बॉयफ्रेंड `रोहमन` का रिएक्शन बताया
सुष्मिता सेन की बेटी, रेनी सेन ने हाल ही में अपनी शॉर्ट फिल्म के द्वारा एक्टिंग में डेब्यू किया है। यह फिल्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। रेनी सेन ने अपने एक्टिंग डेब्यु पर सुष्मिता के बॉयफ्रेंड रोहमन अंकल के रिएक्शन के बारे में बताते हुए बहुत कुछ कहा।

Advertisment

रेनी सेन की एक्टिंग डेब्यू



सुष्मिता सेन की बेटी रेनी सेन ने फिल्म सूत्ताबाज़ी से अपने एक्टिंग डेब्यू के बाद एक इंटरव्यू में कहा कि अपनी मेरिट पर काम मिलने के कारण मैं रात को चैन से सो पाती हूं क्योंकि अगर इसमें किसी भी प्रकार से मेरी मां मदद करती तो यह मेरी नहीं बल्कि उनकी सफलता होती।
Advertisment




इंटरव्यू में रेनी सेन ने बताया कि उनकी फिल्म सूत्ताबाजी देखते वक्त उनकी मां सुष्मिता सेन की आंखों में आंसू थे और फिल्म में स्मोकिंग करने के बावजूद भी वह उनके साथ काफी सपोर्टिव थीं।

Advertisment


सुष्मिता ने 2000 में रेनी सेन को एडॉप्ट किया था और 2010 में उनकी छोटी बेटी अलिसाह को।

रेनी सेन के एक्टिंग डेब्यू पर रोहमन का रिएक्शन

Advertisment


रेनी की फिल्म पर फैमिली का रिएक्शन बताते हुए रेनी ने कहा कि उनकी बहन अलिसाह ने उनसे कहा ," मेरी बहन बड़ी हो रही है , मैं आपके लिए बहुत खुश हूं।" पर असल में उसका हर चीज पर काफी ही बैलेंस व्यू होता है। वो न ज्यादा एक्साइटेड होती है और न ही ज्यादा disappoint।

Advertisment


अलिसाह की ही तरह रोहमन अंकल ने भी कुछ ज्यादा नहीं कहा। वह अक्सर कुछ ज्यादा बोलते नहीं हैं पर जब बोलते हैं तो बहुत ही अच्छा और समझदारी वाली बात बोलते हैं। वो भी मेरे लिए काफी खुश हैं।

रेनी को करनी है खूब मेहनत



इंटरव्यू में रेनी ने कहा कि उसे अपने करियर के शुरुआती 10 साल खूब मेहनत करनी होगी और खुद काम मांगना होगा। मान्यताओं के विपरीत , रेनी को उनके डेब्यू के बाद अभी कोई भी फिल्म ऑफर नहीं आया है।
Advertisment
Advertisment