Advertisment

Restrictions on women : "शादी के बाद ऐसा नहीं चलेगा" पर क्यों?

author-image
Swati Bundela
New Update
समाज में अक्सर लोगों पर शादी से जुड़ी कई प्रकार की पाबंदियां लगाई जाती हैं लेकिन इनमें से सबसे ज्यादा औरतों पर पाबंदियाँ लगाई जाती है। औरतों से शादी के बाद ऐसी बहुत सारी चीजें हैं जो करने के लिए मना किया जाता है पर ऐसा क्यों  ?

Advertisment

शादी के बाद औरतों पर पाबंदियाँ -



शादी के बाद औरतों की नौकरी पर आपत्ति

Advertisment


अक्सर यह देखा जाता है कि परिवार अपनी इज्जत बनाए रखने के लिए या अपनी नाक ऊँची रखने के लिए शादी के बाद अपने बेटी बहुओं से नौकरी ना करने की अपेक्षा रखते हैं। साथ ही अक्सर परिवार के सदस्य बहुओं पर नौकरी के पेशे , घंटे और आने जाने के समय  पर पाबंदी लगाने की कोशिश करते हैं।

Advertisment

कपड़ो और पहनावे में बदलाव



शादी के बाद मर्दों के कपड़े भले ही एक जैसे रहे पर औरतों पर हमेशा साड़ी पहनने का ही दबाव बनाया जाता है। अक्सर परिवार अपनी बहू को जींस यह ड्रेस पहने की अनुमति नहीं देते क्योंकि उन्हें लगता है कि छोटे कपड़े पहनने से उनके परिवार के संस्कारों और आदर्शों पर सवाल उठेंगे।

Advertisment

"थोड़ा कॉम्प्रोमाइज तो करना ही पड़ता है ना"



माँ हमेशा अपनी बेटियों को सिखाती है कि रिश्ते चलाने के लिए औरतों को ही नीचे झुकना पड़ता है। इसलिए उन्हें हर जगह सिर्फ रिश्तों की खातिर दबाने की कोशिश की जाती है। पर क्या रिश्ते में सारा किरदार सिर्फ औरतों का ही है? क्या एक मर्द उस रिश्ते में अपनी भागीदारी निभाने के लिए कुछ नहीं करेगा?

Advertisment

"ससुराल में जुबान लड़ा कर दिखाना"



यह शब्द अक्सर बेटियों को अपनी मां से ही सुनने को मिलते हैं। जब भी लड़कियां किसी चीज के खिलाफ आवाज उठाने की कोशिश करती हैं तो उनकी माँ ही उन्हें दबाने की कोशिश करती हैं और यह बताती है कि जितनी आजादी उन्हें अपने मायके में मिल रही है उतनी ही आजादी उन्हें उनके ससुराल में नहीं मिलेगी।
Advertisment




शादी के बाद औरतों पर बोलने चलने फिरने घूमने और ना जाने उनकी कितनी ही एक्टिविटीज पर अलग-अलग प्रकार की रोक रोक लगाई जाती है। पर क्या यह सब सिर्फ परिवार की इज्जत बचाने के लिए होता है? या फिर औरतों पर अपना हक जमाने के लिए होता है और उन्हें एक नीचे तबके में रखने का tradition चलाने के लिए ?



शादी के बाद औरतों पर पाबंदियाँ लगाना एक तरीका है उन्हें दबाये रखने का। इस पर ज़रा ध्यान से सोचिये।
सोसाइटी
Advertisment