RT-PCR Test Guidelines : क्या आप ट्रेवल करने का सोच रहे हैं ?

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

1. RT-PCR टेस्ट कहाँ नहीं माँगा जाएगा ?


दिल्ली, तेलंगाना, हरयाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश, इन स्टेट्स में फ़िलहाल के लिए सभी ट्रेवल रूल्स हटा दिए गए हैं और ट्रेवल एकदम इजी कर दिया गया है। इस से काफी लोगों का टाइम बचेगा और ये सिचुएशन की पाजिटिविटी भी दिखाता है।
Advertisment

2. वैक्सीन का एक डोज़ लगवाना किन स्टेट्स में जरुरी है ?


Advertisment

  • पंजाब और छत्तीसगढ़ दो ऐसे स्टेट्स हैं जिस में अगर आप ट्रेवल करना चाहते हैं तो या तो आपको वैक्सीन का एक डोज़ लगा होना चाहिए या फिर आप RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट दिखानी होगी जो 72 घंटों से पुरानी न हो।

  • राजस्थान में जिन लोगों को दोनों वैक्सीन के डोज़ लग चुके हैं और इनके फाइनल सर्टिफिकेट मिल गया है वो ट्रेवल कर सकते हैं। आपको ध्यान रखना होगा कि वैक्सीन के सेकंड डोज़ के बाद आपके 28 दिन पूरे हो चुके हों तभी आपको एंट्री मिलेगी।

  • मेघालय में महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, केरल, वेस्ट बंगाल और बिहार से आये लोगों को सीधा एंट्री दी जाएगी अगर इनके पास इनका फाइनल कोविद वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट होता है।

  • छत्तीसगढ़, नागालैंड और ओडिसा के भी ऐसे ही कुछ रूल्स जैसे कि में ट्रेवल के लिए 48 घंटे से पहले का RT-PCR टेस्ट लगेगा, छत्तीसगढ़ में 96 घंटे से पहले का और नागालैंड में 72 घंटे से पहले का टेस्ट लगेगा। ऑलमोस्ट सभी स्टेट्स में RT-PCR का टेस्ट जरुरी कर दिया गया था एंट्री के लिए। कुछ स्टेट्स हैं जिन्होंने अब वैक्सीन के हिसाब से उनके एंट्री रूल्स बदल दिए हैं  ।

सेहत