New Update
हेल्थ को बेहतर करने के लिए भी जाना जाता है । जामुन फल है , एक फ्लॉवरिंग ट्री का जिसका नाम है सुसीगियम सुमिनी। जामुन एक घरेलू नुस्का है पेट दर्द ,डाइबिटीज़ और ब्लड प्रेशर जैसे बिमारियों के लिए। जानिए jamun ke fayde
जामुन से आपके शरीर को कई फायदे हो सकते है और आप अपने शरीर को काफी बिमारियों से बचा सकते है तो ज़रूर जामुन का सेवन करें और सभी शुगर के मरीज़ों को सलाह दे , की वो भी जामुन खाएं और अपनी शुगर को नियंत्रण में रखें ।जामुन के इतने सारे फायदों ने आपको हैरान कर दिया होगा , जामुन फल खुद भी खाये और अपने परिवार को भी खिलाएं और स्वस्थ रहे , सुरक्षित रहे । ये थे jamun ke fayde
और पढ़िए : प्रतिभा वर्मा हैं UPSC 2019 की महिला टॉपर
पढ़िए जामुन के फायदे jamun ke fayde
- जामुन से हीमोग्लोबिन बढ़ता है शरीर में क्यूंकि उसमे विटामिन सी और आयरन पाया जाता है । हीमोग्लोबिन बेहतर होने से आपके ऑर्गन्स को ब्लड ज्यादा ऑक्सीजन डिलीवर कर पायेगा।आयरन आपके ब्लड को साफ़ करने मे मदद करेगा । जामुन के सेवन से , आप कब्ज और डायरिया जैसी बिमारियों से बच सकते है और इससे पाचन शक्ति कमजोर नहीं पड़ती और आप सभी को अपनी पाचन शक्ति को ताकतवर बनाने के लिए , दही के साथ जामुन का जूस , रोज पीना चाहिए
- जामुन मे अस्ट्रिन्जन्ट प्रॉपर्टीज होने से आपकी त्वचा एक्ने फ्री रहती है ।अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो जामुन के कंसम्पशन से फ्रेश और क्लियर हो सकती है । जामुन में विटामिन सी , स्किन के लिए बहुत ही लाभदायक माना जाता है , जिससे स्किन बहुत साफ़ और नेचुरल दिखने लगती है और जामुन में collagen नाम का प्रोटीन पाया जाता है , जो की स्किन को जवान रखता है और लोगो को जल्दी बूढ़ा होने की चिंता से मुक्त भी करता है । जामुन का पाउडर बना कर, फेस पर लगाने से , आपके पुराने पिम्पल्स के दाग मिट सकते है और आपको एक नई और सुन्दर त्वचा मिल सकती है ।
- 100 ग्रा जामुन मे 55mg पोटैशियम पाया जाता है , जिससे हार्ट हेअल्थी रहता है और ब्लड प्रेशर जैसी बिमारियों से बचाव मे इसका कंसम्पशन काफी अच्छा है और जामुन में "tritepenoid" होता है ,जो शरीर का कोलेस्ट्रॉल नियंत्रित करता है । जामुन , दिल की बिमारियों के रिस्क को कम करता है इसलिए दिल के मरीजों के लिए जामुन , बहुत अच्छा है और आप सभी हाइपरटेंशन और कार्डियोवैस्कुलर जैसी बिमारियों से बच सकते है ।
- डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारी या जिन्हें अधिक पेशाब और प्यास लगती है उन्हें जामुन का सेवन करना चाहिए,इसमें ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है, जो रक्त में ग्लूकोज की मात्रा को सामान्य रखने में मददगार है। डायबिटीज के ईलाज मे जामुन की पत्तियां का इस्तेमाल किया जा सकता है और जामुन से शरीर का ब्लड शुगर लेवल सही रहता है । जामुन में oleanolic acid पाया जाता है , जो की शुगर को सही स्तर पर रखने में मदद करता है ।
- जामुन मसूड़ों और दांतो को स्वस्थ रखता है क्यूंकि इसकी पत्तियों एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती है जिससे मसूड़ों मे ब्लीडिंग नहीं होती और मसूड़े स्ट्रांग होते है । आप जामुन की पत्तियों का चूरन बना कर टूथ पाउडर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते है, इससे मसूड़ों मे कोई इन्फेक्शन भी नहीं होगा । ये jamun ke fayde में एक ज़रूरी फायदा है .
- जामुन मे एंटी-बैक्टीरियल , एंटी-इन्फेक्टिवे और एंटी-मलेरिया प्रॉपर्टीज होती है ।जामुन में कैल्शियम , पोटैशियम , विटामिन सी और आयरन , शरीर की हड्डियों को मजबूत रखते है और शरीर को कैल्शियम की कमी से होने वाली बिमारियों से बचाते है ।
- जामुन मे विटामिन सी और आयरन होने से त्वचा के साथ साथ आंखो की रौशनी भी बेहतर रहती है और कमज़ोर नहीं पड़ती।आजकल , प्रदुषण के कारण सभी लोगों को बलगम (cough)और गले में खटास की दिक्क्त रहती है और थोड़े वक्त के बाद बार-बार यही परेशानी होती है , उन सभी लोगों को जामुन खाते रहना चाहिए क्योंकि जामुन से आपका गला साफ़ रहता है ।
जामुन से आपके शरीर को कई फायदे हो सकते है और आप अपने शरीर को काफी बिमारियों से बचा सकते है तो ज़रूर जामुन का सेवन करें और सभी शुगर के मरीज़ों को सलाह दे , की वो भी जामुन खाएं और अपनी शुगर को नियंत्रण में रखें ।जामुन के इतने सारे फायदों ने आपको हैरान कर दिया होगा , जामुन फल खुद भी खाये और अपने परिवार को भी खिलाएं और स्वस्थ रहे , सुरक्षित रहे । ये थे jamun ke fayde
और पढ़िए : प्रतिभा वर्मा हैं UPSC 2019 की महिला टॉपर